विदेशों में जाकर पढ़ाई करने की चाहत किसे नहीं होती. हर युवा की तमन्ना होती है कि उसके पास विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री हो. कभी लोग वैरिस्टर की पढ़ाई करने ब्रिटेन जाया करते थे. आज भी आम भारतीयों में विदेशी विश्वविद्यालयों का क्रेज बरकरार है. यह क्रेज रहे भी क्यों न, इन विश्वविद्यालयों के अनुभव जीवन भर काम आते हैं. ग्लोबल एक्सपोजर, रिसर्च और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्लेसमेंट कई ऐसी चीजें हैं जो दुनियाभर के छात्रों को इन विश्वविद्यालय अपनी ओर खीचती है. ये यूनिवर्सिटी दुनिया के टॉप -100 यूनिवर्सिटी में शामिल हैं और दुनिया के विभिन्न देशों के प्रतिभाओं को अपनी ओर खींचने के लिए कई स्कॉलरशिप चलाते हैं. हम अपने पाठकों के लिए एक सीरीज चला रहे हैं. इस सीरीज के तहत भारतीय छात्रों को प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप की जानकारी दी जायेगी. आज बात अमेरिका के ग्लोबल अंडरग्रेजुएट एक्सचेंज प्रोग्राम की
Advertisement
भारत से बाहर करना चाहते हैं पढ़ाई तो आपके लिए है यह स्कॉलरशिप
विदेशों में जाकर पढ़ाई करने की चाहत किसे नहीं होती. हर युवा की तमन्ना होती है कि उसके पास विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री हो. कभी लोग वैरिस्टर की पढ़ाई करने ब्रिटेन जाया करते थे. आज भी आम भारतीयों में विदेशी विश्वविद्यालयों का क्रेज बरकरार है. यह क्रेज रहे भी क्यों न, इन विश्वविद्यालयों के अनुभव […]
ग्लोबल अंडरग्रेजुएट एक्सचेंज प्रोग्राम
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ग्लोब अंडरग्रेजुएट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है. इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर शाम पांच बजे रखी गयी हैं. एक सेमेस्टर के लिए होने वाले इस एक्सचेंज प्रोग्राम दुनियाभर के प्रतिभावान विद्यार्थियों को अमेरिका में शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करता है. 70 देशों के छात्र इस स्कॉलरशिप में हिस्सा ले सकते हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए 25 साल से कम और 18 साल से ज्यादा उम्र के छात्र आवेदन कर सकते हैं.
क्या है योग्यता
ग्लोबल UGRAD प्रोग्राम का संचालन ब्यूरो ऑफ एजुकेशनल और कल्चरल अफेयर्स दो विभाग मिलकर करते हैं. इसके लिए कई तरह की योग्यता रखी गयी है.
1. जिनका उम्र 18 साल से ज्यादा हो
2. छात्र जो अपने देश के मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक कर रहे हो और जिनका कम – से -कम एक सेमेस्टर की पढ़ाई शेष रह गयी हो.
3. जिसने माध्यमिक शिक्षा अपने देश में ली हो
4. अंग्रेजी बोलने व लिखने में दक्ष हो
5.यूएस के स्टूडेंज वीजा (J-1) हासिल करने की योग्यता रखता हो
6. प्रोग्राम पूरा होने के बाद देश वापस लौटने को लेकर प्रतिबद्ध हो
इस पते पर आप जानकारी ले सकते है
Global Undergraduate Exchange Program
1015 15th Street NW, 7th Floor
Washington DC 20015
Phone: 202-408-5420
Email: amy.fisher@worldlearning.org
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement