नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी शुक्रवार को पहली बार कांग्रेस कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सीडब्ल्यूसी नये अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत करेगी. बैठक में गुजरात चुनाव में कांग्रेस के मजबूत प्रदर्शन के भविष्य में पार्टी पर होनेवाले असर समेत मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि 2जी घोटाले में सभी आरोपियों को बरी करनेवाले अदालत के फैसले पर भी चर्चा हो सकती है. भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने इस कथित घोटाले को लेकर 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया था. यूपीए 2 सरकार में कथित भ्रष्टाचार मनमोहन सिंह सरकार की हार का एक कारण रहा.
पार्टी में फेरबदल करना होगा : वीरप्पा मोइली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली का कहना है कि गुजरात चुनाव में बेहतर प्रदर्शन ने पार्टी को एक नयी गति दी है. उसके राजनीतिक अवसरों को पुनर्जीवित कर दिया है. मोइली का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी में अब भारी फेरबदल करना चाहिए. चुनावी मोर्चे पर सकारात्मक परिणाम देने में विफल रहनेवाले प्रदेश अध्यक्षों और एआइसीसी के प्रदेश प्रभारियों को बदल देना चाहिए.