नयी दिल्ली : बिना ड्राइवर के ‘ट्रायल रन’ के लिए चली मेट्रो ट्रेन कल यहां कालिंदी कुंज डिपो में एक दीवार से टकराई और उसे तोड़ते हुए बाहर आ गयी. मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि 25 दिसंबर को इस मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन होना है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी […]
नयी दिल्ली : बिना ड्राइवर के ‘ट्रायल रन’ के लिए चली मेट्रो ट्रेन कल यहां कालिंदी कुंज डिपो में एक दीवार से टकराई और उसे तोड़ते हुए बाहर आ गयी. मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि 25 दिसंबर को इस मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन होना है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं.
गौरतलब है कि नोएडा के बॉटनिकल गार्डेन से कालकाजी तक के लिए सीधी मेट्रो रेल लाइन तैयार हो गयी है, जिसे मजेंटा मेट्रो रेल लाइन नाम दिया गया है. मेट्रो की नयी रेल लाइन नोएडा के बॉटनिकल गार्डेन से जनकपुरी वेस्ट तक बिछाई गयी है. यह दिल्ली-एनसीआर वालों के साथ देश के अन्य हिस्सों से राष्ट्रीय राजनधानी में आने वाले लोगों के लिए बड़ी सौगात होगी. लेकिन उद्घाटन से पूर्व ही ट्रायल के दौरान ऐसी दुर्घटना होने से कई सवाल खड़े हो गये हैं.