हजारों लोगों ने फेसबुक प्रबंधन से महिलाओं को कथित तौर पर अपमानित करनेवाली फेसबुक टिप्पणियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. कुछ लोगों ने एफबीरेप नाम के अभियान की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य फेसबुक पर दुष्कर्म और महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने वाले विषयों को उजागर कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करना है.
मिल रहा समर्थन
इस अभियान को लोगों का लगातार समर्थन मिल रहा है. अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस अभियान के समर्थन पर ट्वीट किया है और लगभग पांच हजार लोगों ने कथित महिला विरोधी सामग्री के साथ आने वाले विज्ञापन की कंपनियों को पत्र लिख कर अपना विरोध जताया है. इस अभियान के समर्थन में एक ऑनलाइन पीटिशन भी जारी की गयी है, जिसके समर्थन में अब तक दो लाख बीस हजार लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं.
व्यापक कार्रवाई की मांग
फेसबुक को लिखे पत्र में इन संगठनों ने कुछ उदाहरण भी दिये हैं, जो उनके अनुसार महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देते हैं, जो अस्वीकार्य है. उस पत्र में फेसबुक इस्तेमाल करनेवाले एक ग्रुप, इसी कारण भारतीय महिलाओं का बलात्कार होता है, का उदाहरण भी दिया गया है.
एक और जगह पर एक महिला को सीढ़ियों के नीचे पड़े हुए दिखाया गया है और उसके साथ ही लिखा हुआ है, अगली बार गर्भवती मत होना. विज्ञापन देनेवाली कई कंपनियां भी इस अभियान के बाद हरकत में आ गयी हैं.
(बीबीसी से साभार)