लखनउ: वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि विकास का गुजरात मॉडल केवल गुजरात के लिए है और यदि राजग सत्ता में आया तब देश के लिए भिन्न मॉडल होगा लेकिन इस पश्चिमी राज्य के कुछ प्रावधान राष्ट्रीय स्तर पर लागू किए जाएंगे.
उन्होंने संवाददताओं से कहा, ‘‘गुजरात मॉडल गुजरात के लिए है. देश के लिए विकास मॉडल भिन्न होगा. वास्तव में, गुजरात मॉडल की कुछ बातें जैसे 24 घंटे विद्युत आपूर्ति राष्ट्रीय स्तर पर शामिल की जाएंगी. ’’ जब उनसे पूछा गया कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार कैसे आर्थिक स्थिति संभालेगी, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि उसे पटरी पर लाने में छह माह से सालभर लग जाएगा. ’’
उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली राजग सरकार 1998 में सत्ता में आयी थी तब आर्थिक हालत बहुत ही खराब थी.सिन्हा ने कहा, ‘‘आंकडों की बाजीगरी से वित्त मंत्री (पी चिदम्बरम) ने वित्तीय घाटा 4.5 फीसदी दिखाया है जबकि वास्तव में यह 6 फीसदी से कम नहीं है.’’