नयी दिल्ली: खुद को ‘‘झूठा’’ बताने पर भडके भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘‘हद में रहने’’ की चेतावनी दे डाली. मोदी ने यह भी कहा कि राहुल उनके बारे में ‘‘गलत, भद्दे और अप्रामाणिक’’ आरोप लगा रहे हैं और उन्हें ‘‘हद’’ में रहना चाहिए.
मोदी ने राहुल को चुनौती दी कि वह कांग्रेस सरकार के कामकाज के मुद्दे पर जनता को जवाब देने के लिए खुलकर सामने आएं, ‘‘भागें मत’’. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने ‘‘10 जनपथ के एक करीबी सहयोगी’’ के तार एक मांस निर्यातक, जिसके घर पर कर अधिकारियों ने छापेमारी की थी, से जोडने की कोशिश की और आरोप लगाया कि उनके बीच ‘‘धन का सौदा’’ हुआ. 10 जनपथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आवास है.
मोदी ने ‘‘मां-बेटा (सोनिया-राहुल) सरकार’’ पर पुणो के व्यापारी हसन अली को कथित काले धन के एक मामले में ‘‘बचाने’’ का भी आरोप लगाया.3डी होलोग्राम तकनीक के जरिए अपने संबोधन में मोदी ने कहा, ‘‘राहुल भाई, आप सारी हदें तोडकर झूठ बोलते चले जा रहे हैं.
आपके पास तो अपने बारे में, अपनी मां के बारे में या अपनी सरकार के बारे में भी कहने के लिए कुछ सकारात्मक नहीं बचा है. इसलिए आप गलत, भद्दे और अप्रामाणिक आरोप लगाते रहते हैं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘चीजें हद में रखिए. हम सीमाएं लांघ कर बात नहीं करते. अपनी सरकार के कामकाज पर चर्चा के लिए खुलकर सामने आएं. आप भाग क्यों रहे हैं.’’