इन्दौर: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भतीजे मनदीप सिंह कोहली ने अपने ताया और मनमोहन सिंह के भाई दलजीत सिंह कोहली के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि भाजपा ने एक भाई को दूसरे भाई के सामने खडाकर बहुत ही घिनौनी हरकत की है लेकिन इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा.
प्रधानमंत्री मनमोहन का समर्थन करते हुये मनदीप सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बात करते हुये कहा ‘भाजपा और दलजीत सिंह ने यह बहुत गलत काम किया है. राजनीति में ऐसा नहीं करना चाहिये और परिवार में यह शोभा नहीं देता। ताया दलजीत सिंह के इस कदम से पूरे परिवार को बडा दुख हुआ है. ’उन्होंने कहा, ‘हमारे परिवार और दलजीत सिंह के पीएम साहब के साथ अच्छे संबंध हैं और उनकी (मनमोहन सिंह) पत्नी ताई गुरुशरण कौर पूरे परिवार से लगातार संपर्क में रहती हैं.
’उन्होंने दावा किया, ‘मुझे भी भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव आया था लेकिन मैंने मंजूर नहीं किया, क्योंकि हम यह सोच भी नहीं सकते हम भाजपा में चले जाये. हमारा पूरा परिवार शुरु से कांग्रेस के साथ है और मरते दम तक हम कांग्रेस के साथ ही रहेंगे।’’ मनदीप ने कहा, ‘ताया दलजीत सिंह को भाजपा में शामिल होने के लिये भाजपा वालों ने क्या लालच दिया इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. यह तो वही :दलजीत सिंह: बता सकते हैं.’
उन्होंने दावा किया कि अमृतसर से भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली की हार देखकर बौखलाहट में भाजपा इस तरह की हरकत कर रही है और किसी भी तरीके से जेटली को हार से बचने के लिये पूरा जोर लगा रही है. लेकिन इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि ताया दलजीत सिंह का अमृतसर में कोई राजनीतिक आधार नहीं है. उन्होंने दावा किया कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह अमृतसर लोकसभा सीट से जीतेंगे.
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा में पार्टी के अंदर तो लडाई चल ही रही है लेकिन अब भाजपा अपने फायदे के लिये भाइयों को भी आमने सामने खडा कर लडाने राजनीति कर रही है.