नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अपने सौतेले भाई दलजीत सिंह कोहली के भाजपा से जुड़ने के फैसले से वह दुखी हैं. पद्म सम्मान समारोह से इतर सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत दुखी हूं. मेरा वश नहीं है. वे सभी वयस्क हैं.’’ इस बीच प्रधानमंत्री ने फिर कहा कि कांग्रेस केंद्र में एक बार फिर से सरकार बना सकती है. संप्रग-तीन असंभव नहीं है. वहीं प्रधानमंत्री के भतीजे मनबीर ने कहा कि हम सभी डॉक्टर साहब (प्रधानमंत्री) के साथ हैं. उनका तथा उनकी नीतियों का समर्थन करते हैं.
लंबे समय से संपर्क नहीं पीएमओ
सूत्रों ने कहा कि कोहली घटनाक्रम पर मनमोहन सिंह का परिवार ‘हैरान’ है. यह कहते हुए कि प्रधानमंत्री व कोहली लंबे समय से संपर्क में नहीं हैं, वैसे डॉ सिंह ने इस घटनाक्रम पर कहा था, ‘‘उनकी मंशा के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन अपना राजनीतिक करियर बनाने के लिए वह स्वतंत्र हैं.’’ डॉ सिंह की छह बहनें हैं और कोहली उनके सौतेले भाई हैं.
विकास के मुद्दे पर मोदी के साथ
अमृतसर में कोहली ने इस बात से इनकार किया कि प्रधानमंत्री का रिश्तेदार होने का उन्होंने कोई फायदा उठाया. कहा-‘मेरे भाई 10 साल से प्रधानमंत्री हैं. क्या आपने देखा कि मैंने अमृतसर में कोई सौदा किया. हां, मोदी, प्रकाश सिंह बादल, अरुण जेटली के साथ निश्चित तौर पर मैंने एक सौदा किया और यह सौदा अमृतसर के विकास का रहा है. कोहली शुक्रवार को अमृतसर में एक जनसभा में नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गये थे.
इधर, सवाल और पलटवार
अटल की भतीजी कांग्रेस में, तो .. केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं, तो किसी और का भाई किसी दूसरी पार्टी में शामिल क्यों नहीं हो सकता. वहीं वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि जहां तक मैं जानता हूं वह एक गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं. अपने जीवन में कभी राजनीतिक बयान नहीं दिया. उनका एक राजनीतिक दल में शामिल होना कोई घटना नहीं है.
गंभीर है कांग्रेस की हालत
भाजपा ने कहा कि दलजीत सिंह के भाजपा में शामिल होने से पता चलता है कि कांग्रेस से लोगों की निराशा बढ़ रही है. वहीं, संप्रग-3 को असंभव नहीं बताने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनका बयान उसी मेडिकल बुलेटिन की तरह है, जिसमें डॉक्टर कहता है कि मरीज की हालत गंभीर किंतु नियंत्रण में है, इसलिए उम्मीद है. संप्रग की हालात भी गंभीर है लेकिन उम्मीद है, केवल उम्मीद.
Advertisement
क्या करूं, मेरे वश में नहीं है भाई : मनमोहन सिंह
नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अपने सौतेले भाई दलजीत सिंह कोहली के भाजपा से जुड़ने के फैसले से वह दुखी हैं. पद्म सम्मान समारोह से इतर सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत दुखी हूं. मेरा वश नहीं है. वे सभी वयस्क हैं.’’ इस बीच प्रधानमंत्री ने फिर कहा कि कांग्रेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement