22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने कहा,मीर पर हुये हमले के बाद पाक में हालात पर है नजर

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि जियो टीवी पत्रकार हामिद मीर पर हुये हमले के बाद वह पाकिस्तान में हो रही प्रगति पर नजर रखे हुये है. अमेरिका ने वार्षिक प्रेस की स्वतंत्रता अभियान शुरु किया है.अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि जियो टीवी पर प्रतिबंध संबंधी खबरों और सूचना […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि जियो टीवी पत्रकार हामिद मीर पर हुये हमले के बाद वह पाकिस्तान में हो रही प्रगति पर नजर रखे हुये है. अमेरिका ने वार्षिक प्रेस की स्वतंत्रता अभियान शुरु किया है.अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि जियो टीवी पर प्रतिबंध संबंधी खबरों और सूचना मंत्रलय द्वारा पीईएमआरए (नियामक प्राधिकरण) को प्रसारण बहाल करने के लिए कहे जाने संबंधी खबरों को लेकर भी सर्तक हैं. साकी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम लोग हामिद मीर के तुरंत स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं और पाकिस्तान की सरकार से मीडिया पर हमला करने वाले जिम्मेदार सभी लोगों को न्याय के दायरे में लाने को कहा है.

हामिद मीर के भाई द्वारा खुफिया एजेंसी आईएसआई के कुछ तत्वों और इसके प्रमुख पर हमले को लेकर आरोप लगाये जाने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने देश के मीडिया नियामक प्राधिकरण के समक्ष एक शिकायत दर्ज की है और जियो टीवी का लाइसेंस रद्द कर करने की मांग की है. सेना ने मीर के भाई के आरोप का खंडन किया है. मीडिया की खबरों में कहा गया है कि पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों में जियो टीवी का प्रसारण बंद कर दिया गया है और कई केबल नेटवर्क आपरेटरों ने इसका प्रसारण बंद कर दिया है. उधर, तीन मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके विदेश विभाग ने कल न्यूयार्क में अपने तीसरे वार्षिक ‘फ्री द प्रेस’ अभियान की शुरुआत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें