17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्र चिकित्सक से सलाह लेने रुके थे अमेरिका में

नयी दिल्ली: छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली हमले के बावजूद अमेरिका में अपने प्रवास को बढ़ाने के कारण आलोचना के दायरे में आये गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि वह 28 मई को नेत्र चिकित्सक से सलाह लेने के लिए वहां रुके थे. अमेरिका से लौटने के कई घंटे बाद शिंदे ने कहा […]

नयी दिल्ली: छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली हमले के बावजूद अमेरिका में अपने प्रवास को बढ़ाने के कारण आलोचना के दायरे में आये गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि वह 28 मई को नेत्र चिकित्सक से सलाह लेने के लिए वहां रुके थे.

अमेरिका से लौटने के कई घंटे बाद शिंदे ने कहा कि विशेषज्ञ से अपनी आंखों की जांच के लिए अपने प्रवास की अवधि को 23 से 29 मई तक बढ़वाने के लिए उन्होंने शीर्ष स्तर से अनुमति ली थी। अमेरिका में उन्होंने 20 से 22 मई तक भारत अमेरिका गृह सुरक्षा वार्ता में भाग लिया.

गृह मंत्री ने कहा कि नेत्र चिकित्सक ने उन्हें 28 मई की तारीख दी थी क्योंकि वह मलेशिया गये हुए थे. चिकित्सक से सलाह लेने के बाद वह 29 मई को भारत के लिए लौट आये. उन्होंने कहा कि इस बीच दो दिन सप्ताहांत के थे और 27 मई को यूएस मेमोरियल डे था.

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने इंटरनेट आधारित संचार के इन दिनों में अमेरिका से ही जगदलपुर घटना की भर्त्सना क्यों नहीं की, शिंदे ने कहा कि वह गृह मंत्रालय के अधिकारियों से नियमित संपर्क बनाये हुए थे और उन्हें अमेरिका से कोई बयान जारी करने की जरुरत महसूस नहीं हुई.

उन्होंने कहा, ‘‘वे लोग जो केवल बयान में रुचि रखते हैं, वे इस पर विचार कर सकते हैं.’’ शिंदे ने कहा कि वह नक्सलियों द्वारा 25 मई को कांग्रेस नेताओं सहित 27 लोगों की नृशंस, बर्बरतापूर्ण एवं अमानवीय हत्या की भर्त्सना करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें