नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज 117 लोकसभा सीटों पर मतदान के बीच वाराणसी में नामांकन दाखिल करने और रोडशो के प्रसारण को लेकर नरेंद्र मोदी पर चुनाव आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है.कांग्रेस प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम केवल नोटिस नहीं जारी कराना चाहते. हम कार्रवाई चाहते हैं. वाराणसी के उम्मीदवार सहित इसमें शामिल भाजपा के सभी नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए.’’
शर्मा ने कहा कि मोदी के रोडशो का प्रसारण और उनका नामांकन दाखिल करना चुनाव आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह आज मतदान वाले लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रभावित करने की भाजपा की सुनियोजित योजना थी.
उन्होंने कहा कि कानून बहुत स्पष्ट है कि मतदान वाले दिन प्रचार नहीं हो सकता.शर्मा ने कहा कि भाजपा के विस्तृत कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया गया. उन्होंने पूछा कि इस बारे में चुनाव आयोग सचेत क्यों नहीं रहा और मीडिया को आज मतदान वाले क्षेत्रों में इसका प्रसारण नहीं करने की सलाह क्यों नहीं दी गयी.उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वह अस्वीकार्य है.
शर्मा ने इस सवाल को कोई तवज्जो नहीं दी कि जब राहुल गांधी ने अमेठी में नामांकन दाखिल किया था और इसका सीधा प्रसारण किया गया था, उस दिन त्रिपुरा में मतदान चल रहा था.