नयी दिल्ली: 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से जुड़े मामलों की सुनवाई कर कर रही दिल्ली की विशेष अदालत ने रिलायंस एडीएजी के अध्यक्ष अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी समेत 17 और गवाहों को तलब करने की सीबीआई की अर्जी को लेकर सभी अभियुक्तों को आज नोटिस जारी किये. नोटिसों का जवाब तीन जुलाई तक मांगा गया है.
विशेष सरकारी वकील यूयू ललित ने मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ओ पी सैनी से कहा कि सच्चाई तक पहुंचने के लिए अनिल अंबानी तथा इन और गवाहों की गवाही जरुरी है. इस पर अदालत ने अभियुक्तों को नोटिस जारी किए जाने का निर्देश दिया.
न्यायाधीश ने निर्देश दिया, ‘‘आरोपियों को तीन जुलाई तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किए जाएं.’’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अदालत दूरसंचार विभाग के अधिकारी नितिन जैन को इस मामले में गवाह के तौर पर फिर से बुलाने की सीबीआई अर्जी पर अभियुक्तों से जवाब तलब करने के बारे तीन जुलाई को ही फैसला करेंगी.