बिजनौर:दो पैसेंजर ट्रेनें एक ही पटरी पर आ गईं लेकिन एक ट्रेन के चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए और हादसा टल गया.बहरहाल, स्गिनल पॉइंट उखड जाने से लगभग दो घण्टा यातायात बाधित रहा. रेलवे सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात गजरौला-नजीवाबाद पैसेंजर नजीवाबाद में यात्रियों को उतारकर वॉशिंग लाइन पर जाने के लिए शंटिग कर रही थी तभी यह गलत लाइन पर आ गई. इसी लाइन पर से हो कर नजीवाबाद-कोटद्वार पैसेंजर को कोटद्वार जाना था.
जैसे ही नजीवाबाद-कोटद्वार के चालक ने अपनी लाइन पर शंटिग ट्रेन देखी उसने आपातकालीन ब्रेक लगा दिए जिससे गम्भीर हादसा होते होते रह गया. मगर स्गिनल पाइंट उखड जाने से लगभग दो घण्टा डाउन लाइन का यातायात बन्द कर इस लाइन की ट्रेनें पिछले स्टेशनों पर रोक दी गयीं. इस दौरान रेलवे फाटकों के बन्द होने से सडकों पर भी वाहनों की लम्बी लाइनें लग गयीं. रेलवे सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.