नयी दिल्ली : जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के तीन छात्रों की सडक दुर्घटना में मौत होने की खबर है. उनकी मोटरसाइकिल कैंपस में डिवाइडर के बाद एक पेड से टकरा गयी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार के गया निवासी रवि सिंह चौधरी और रवि शंकर गुप्ता के तौर पर हुयी है. तीसरे दोस्त की पहचान संतोष के तौर पर हुयी है जो झारखंड के रांची का रहने वाला है. तीनों की उम्र 20 साल के आसपास थी. सभी विश्वविद्यालय में एमए (कोरिया भाषा) में पढ रहे थे.
यह घटना कल अपराह्न 2.30 बजे हुयी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, बाइक जो चला रहा था उसका उसपर नियंत्रण नहीं रहा जिसके बाद पहले यह रोड डिवाइडर से फिर एक पेड से टकरा गयी. घटना में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. एक को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया और दो को पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने कहा कि एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड दिया. पुलिस ने वसंत कुंज उत्तरी पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच की जा रही है.