नयी दिल्ली: पश्चिमी नौसैन्य कमांडर के वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा ने खुद को दरकिनार करके एडमिरल रॉबिन धोवन को नौसेना प्रमुख बनाए जाने के बाद गुरुवार को सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की.
धोवन को गुरुवार सुबह नौसेना प्रमुख बनाए जाने के कुछ घंटों के भीतर ही सिन्हा ने रक्षा मंत्री एके एंटनी को पत्र लिखकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की और इसके साथ यह भी कहा कि वह तत्काल प्रभाव से सेवा से मुक्त होना चाहते हैं. वह इसी साल 31 अगस्त को अवकाश ग्रहण करने वाले थे.नौसेना से संबंधित हादसों के बाद एडमिरल डीके जोशी ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद धोवन की नियुक्ति की गई.
जोशी के बाद सिन्हा सबसे वरिष्ठ वाइस एडमिरल थे, लेकिन उनको नौसेना प्रमुख के पद पर नियुक्त नहीं किया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले 10 महीनों में उनकी कमान के तहत पनडुब्बी से जुडे दो बडे हादसे होने के कारण इस पद के लिए उनके नाम पर विचार नहीं हुआ.