23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदीजी आप चाहे जितना पैसा लगा दो गुजरात की आवाज को नहीं दबा सकते : राहुल गांधी

अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आजगुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. वे आज ओबीसी एकता मंचसे नवसर्जन गुजरात जनादेश रैली को संबोधित कर रहे हैं. यह आयोजनओबीसी वर्ग के युवा नेता अल्पेश ठाकोर ने कियाहै, जिसमें वे औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे. इस मंच सेकांग्रेस उपाध्यक्षने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता […]

अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आजगुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. वे आज ओबीसी एकता मंचसे नवसर्जन गुजरात जनादेश रैली को संबोधित कर रहे हैं. यह आयोजनओबीसी वर्ग के युवा नेता अल्पेश ठाकोर ने कियाहै, जिसमें वे औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे. इस मंच सेकांग्रेस उपाध्यक्षने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टीपर बेहद तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी आप चाहे जितना पैसा लगा दो गुजरात की आवाज को नहींखरीद सकते. उन्होंने कहा कि पूरे देश काबजट लगा दो, पूरी दुनिया का पैसा लगा दो, गुजरात की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है.

यह बयानउन्होंने पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल द्वारा भाजपा पर एक करोड़ रुपये का प्रलोभन देने के आरोप के संबंध में लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात का युवा बेचैन है. शिक्षा के लिए गुजरात का युवा कॉलेज में पैसा नहीं दे पाता है.

उन्होंनेकहाकिमोदीजीसेपरेशानयुवाअबशांतनहींरहेंगे.कांग्रेसउपाध्यक्षराहुलगांधीनेकहाकिमोदीजीमनकीबातकरतेहैंआजमैं गुजरात के दिल की बात करता हूं. राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के युवा व आमलोग किसी नकिसी आंदोलन से जुड़े हैं, उन्होंने कहा कि पिछले 22 साल से यहांसिर्फ पांच-दस उद्योगपतियों की सरकार चल रही है. उनके अंदर आक्रोश है.

इस रैली में राहुल गांधी ने छोटी बच्ची के हाथों से रोटी, प्याज व मिर्च खायी. ओबीसी समुदाय के नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को गुजरात का गुड़ भेंट किया है.

इस बीचसूत्रों के हवाले से यह भीखबर है राहुल गांधी से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की एक होटल में गुप्त मुलाकात हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें