15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम बंबावाले चीन में भारत के राजदूत नियुक्त, जानिए उनकी शख्सीयत, डोकलाम को करेंगे डील

नयी दिल्ली: अनुभवी राजनयिक गौतम बंबावाले कोगुरुवारको चीन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया. वह इस समय पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त हैं. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार रात यह घोषणा की. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में की गयी है, जब भारत-चीन संबंध अहम मोड़ पर है और डोकलाम दोनों देशों के बीच एक […]

नयी दिल्ली: अनुभवी राजनयिक गौतम बंबावाले कोगुरुवारको चीन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया. वह इस समय पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त हैं. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार रात यह घोषणा की. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में की गयी है, जब भारत-चीन संबंध अहम मोड़ पर है और डोकलाम दोनों देशों के बीच एक अहम मुद्दा बना हुआ है. 2016 में पाकिस्तान का उच्चायुक्त नियुक्त किये जाने से पहले वे भूटान में भारत के राजदूत थे. यानी उन्हें चीन एवं भूटान का अनुभव है और डोकलाम भूटान का भूभाग है, जहां भारत मित्र के रूप में उसका सहयोग कर रहा है और चीन के अवैध सड़क निर्माण का विरोध कर रहा है.

मंत्रालय ने कहा कि 1984 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी बंबावाले के जल्द ही पदभार संभालने की उम्मीद है. वह विजय गोखले की जगह लेंगे. वर्तमान में चीन में गोखले भारत के राजदूत के रूप में काम कर रहे हैं. चीन-भारत संबंधों को लेकर दक्षता प्राप्त बंबावाले ने अपनी विदेशी भाषा (सीखने के लिए) केरूप में मंदारिन का चयन किया था और 1985 से 1991 के बीच हांगकांग एवं बीजिंग में सेवा दे चुके हैं. वह बीजिंग में भारतीय दूतावास के उपप्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं.

गौतम बंबावाले चीन और इस्ट एशिया के एक्सपर्ट हैं. वे धाराप्रवाह चीनी और जर्मन भाषा बोलते हैं. मूल रूप से पुणे के रहने वाले गौतम 1984 बैच के आइएफएस अफसर है, जिन्होंने सेवा में आने के बाद 1985 से 1991 तक हांगकांग व बिजिंग में काम किया. 1993 में वे दिल्ली लौटे और अमेरिकी डिविजन के डायरेक्टर नियुक्त किये गये. वे इस पद पर रहते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा के विषयों को देखते थे. उन्होंने जर्मनी, अमेरिका एवं चीन जैसे अहम देशों में काम किया. वे 2007 में चीन के गुआनझाऊ में भारत के पहले काउंसल जनरल नियुक्त किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें