23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल के प्रति सोनिया के ‘अंधे प्यार’ ने देश को ‘बरबाद’ किया:मोदी

हावेरी/चिकबल्लारपुर (कर्नाटक):भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के प्रति सोनिया गांधी के ‘अंधे प्यार’ ने देश को ‘बरबाद’ कर दिया है और संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन (यूपीए) सरकार उनके ‘रिमोट कंट्रोल’ से चलती है. मोदी ने उत्तर […]

हावेरी/चिकबल्लारपुर (कर्नाटक):भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के प्रति सोनिया गांधी के ‘अंधे प्यार’ ने देश को ‘बरबाद’ कर दिया है और संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन (यूपीए) सरकार उनके ‘रिमोट कंट्रोल’ से चलती है. मोदी ने उत्तर कर्नाटक के हावेरी में गांधी परिवार के सदस्यों का नाम लिये बिना कहा, ‘एक मां के अपने पुत्र के प्रति अंधे प्यार ने देश को बरबाद कर दिया है. इससे कुछ बाहर आयेगा? क्या कुछ है? क्या कुछ होगा? क्या आप उन पर विश्वास कर पायेंगे? क्या देश उन पर विश्वास करेगा?’ मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की पुस्तक के तथ्यों को लेकर भी सोनिया गांधी पर हमला किया.

मोदी ने कहा, ‘दो दिन पहले एक पुस्तक आयी है. मनमोहन सिंह सरकार में एक अधिकारी के तौर पर काम करनेवाले और उनके विश्वासपात्र रहे एक व्यक्ति ने यह पुस्तक लिखी है. इस सरकार को मनमोहन सिंहजी नहीं चला रहे हैं. सभी फाइलों की जांच सोनिया गांधी करती हैं.’ उन्होंने कहा कि सिंह को पुस्तक में ‘एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री’ बताया गया है. मोदी ने चिकमगलूर और चिकबल्लापुर में भी रैलियों में कहा कि एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री से 125 करोड़ लोगों की मृत्यु होगी और हमारे युवाओं का भविष्य अंधकार में डूब जायेगा. यह पुस्तक प्रधानमंत्री के निजी व्यक्ति ने लिखी है. मोदी ने अपनी रैलियों में सवाल किया, ‘मैं आप सभी से पूछता हूं, आप भारत में किस तरह की सरकार चाहते हैं? क्या आप दिल्ली में एक पंगु सरकार चाहेंगे? क्या आप एक गूंगी सरकार चाहेंगे? क्या आप रिमोट कंट्रोल से चलनेवाली सरकार चाहेंगे? क्या आप ऐसी सरकार चाहेंगे, जो एक अस्पताल में मृत पड़ी हो?’ उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में रहे पृथ्वीराज चव्हाण को भी इस मुद्दे में घसीटा और कहा, ‘उन्होंने कुछ और कहा है. उन्होंने कहा है कि उन्हें (मनमोहन) दूसरी बार सरकार का नेतृत्व करने का मौका दिया गया, मनमोहन सिंह ने इससे हाथ जोड़ कर इनकार कर दिया.’ मोदी ने कहा, ‘वह (मनमोहन) प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते थे, लेकिन मैडम ने उन्हें जबरदस्ती बनाया, क्यों? क्योंकि पुत्र जब तक तैयार न हो जाये, प्रभार देश की भलाई की कीमत पर किसी और को दे दो.’

उन्होंने कहा, ‘भाइयों और बहनों, हम देश को बरबाद नहीं होने दे सकते, हम इस देश को लुटने नहीं देंगे, हम देश को बंटने नहीं देंगे. हमारे पास समय नहीं है, देश को एक मजबूत प्रतिबद्धता और एक मजबूत सरकार की जरूरत है.’ मोदी ने जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गुजरात में रहने के लिए आमंत्रित किया और वादा किया कि वह बेटे से भी बढ़ कर उनकी सेवा करेंगे. एक दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कहा था कि मोदी के नेतृत्व में सरकार बनती है, तो वह कर्नाटक छोड़ देंगे और राजनीतिक संन्यास ले लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें