मेरठ: पूर्व विधायक हाजी याकूब कुरैशी आज रालोद छोड़कर बसपा में शामिल हो गए.
इस मौके पर बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी मुनकाद अली ने कहा कि जरुरत हुई तो हाजी याकूब कुरैशी को लोकसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार के रुप में खड़ा किया जाएगा.
कांग्रेस से अपनी सक्रिय राजनीति की शुरुआत करने वाले कुरैशी 2007 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ के समर्थन से विधायक बने थे. इसके बाद यूडीएफ का बसपा में विलय करने के बाद वह बसपा में शामिल हो गए थे. लेकिन बसपा सरकार में मंत्री पद नही मिलने से नाराज कुरैशी ने अक्टूबर 2011 में बसपा से बगावत कर दी, जिसके बाद बसपा नेतृत्व ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया.
पिछले विधानसभा चुनाव के मौके पर वह अपने पुत्र इमरान के साथ रालोद में शामिल हो गए थे. रालोद के टिकट पर याकूब मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से चुनाव लड़े. लेकिन हार गए.