नयी दिल्ली : प्रख्यात पाकिस्तानी गायक अताउल्ला खान आज एक भव्य आयोजन में भारत में अपना पहला सार्वजनिक कार्यक्रम पेश करने जा रहे हैं और इसके लिए बेहद उत्साहित भी हैं.पाकिस्तान के ‘‘प्राइड ऑफ परफार्मेन्स’’ अवार्ड से सम्मानित 62 वर्षीय कलाकार राजधानी के पुराना किला में होने जा रहे कार्यक्रम ‘‘इबादत-महफिल ए रुबानियत’’ में अपने कुछ लोकप्रिय चर्चित गीत पेश करेंगे.
उन्होंने कहा ‘‘मैं नहीं जानता कि कैसे कहूं. मैं पहली बार भारत में कार्यक्रम पेश कर रहा हूं. इतनी भीड के सामने. यह अवसर पाने के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. हालांकि मैंने यहां पहले भी कार्यक्रम पेश किए हैं लेकिन वे सब निजी समारोह थे. यह मेरी पहली सार्वजनिक प्रस्तुति होगी और इसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं.’’ पुराना किला में यह आयोजन भारत में सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुकता का प्रसार कर रहे गैर सरकारी संगठन ‘‘आस’’ ने किया है. आयोजन का उद्देश्य लोगों में सर्वाइकल कैंसर के बारे में पता लगाने और उसकी रोकथाम के बारे में जागरुकता का प्रसार करना है. खान के साथ साथ भारतीय सूफी गायक हर्षदीप कौर भी कार्यक्रम पेश करेंगी.