22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव:चार राज्यों के सात सीटों पर चार बजे तक लगभग 55 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज चार राज्यों के सात सीटों पर वोटिंग जारी है. चौथे चरण में असम,गोवा ,त्रिपुरा और सिक्कम में वोटिंग है. यहां लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं. हिमालय की गोद में बसे सिक्किम में एकमात्र लोकसभा सीट और 32 विधानसभा सीट के लिए आज 2 […]

नयी दिल्ली:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज चार राज्यों के सात सीटों पर वोटिंग जारी है. चौथे चरण में असम,गोवा ,त्रिपुरा और सिक्कम में वोटिंग है. यहां लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं.

हिमालय की गोद में बसे सिक्किम में एकमात्र लोकसभा सीट और 32 विधानसभा सीट के लिए आज 2 बजे तक लगभग 52.5 फीसदी मतदान हुआ.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी आनंदन ने बताया कि दो बजे तक 52.5 फीसदी मतदान हुआ. नवनिर्मित सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के टेक नाथ धकल और एसडीएफ के सांसद प्रेमदास राय सहित कुल छह प्रत्याशी लोकसभा सीट के लिए चुनाव मैदान में है. बत्तीस विधानसभा सीट के लिए 121 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन विधानसभा सीटों में से दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं तथा 12 सीटें भूटिया और लेपचा समुदायों के लिए आरक्षित हैं.

मुख्यमंत्री पवन चामलिंग रिकार्ड लगातार पांचवी बार सत्ता में वापसी का प्रयास कर रहे हैं. वह दो निर्वाचन क्षेत्रों- नामची-सिंघीथांग और रंगंाग-यांगंाग से चुनाव लड रहे हैं. कांग्रेस सभी सीटों , भाजपा 13 और टीएमसी 7 सीटों के लिए चुनाव लड़ रही है. पांच निर्दलीय भी मैदान में हैं.

त्रिपुरा राज्य की त्रिपुरा ईस्ट (अजजा) लोकसभा सीट पर कडी सुरक्षा के बीच दोपहर बाद तीन बजे तक 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने की खबर है.

निर्वाचन अधिकारी प्रशांत कुमार गोयल ने बताया कि मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से ज्यादा हो जाएगा. इस क्षेत्र में सभी 30 विधानसभा सीटों के सभी मतों को जोडा जा रहा है.

उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान 11 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन :ईवीएम: में खराबी आ गयी जिन्हें जल्द ही बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.इस क्षेत्र में पिछले लोकसभा चुनाव में 83 प्रतिशत मतदान हुआ था.

इस सीट पर 1952 से 2009 के बीच हुए 15 लोकसभा चुनाव में से 11 में माकपा ने जीत दर्ज की है. माकपा 1996 से लगातार इस सीट पर जीत हासिल कर रही है.

वहीं असम की तीन लोकसभा सीटों पर आज हो रहे चुनाव में अपराह्न तीन बजे तक 54 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और करीमगंज (सुरक्षित) सीट पर 55 फीसदी, सिलचर में 65 फीसदी और आटोनोमस डिस्ट्रक्टि (स्वायत्त जिला) (सुरक्षित) में 45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। दीमा हसाओ और कर्बी आंगलोंग स्वायत्त जिला (सुरक्षित) में शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि आटोनोमस डिस्ट्रक्टि और करीमगंज निर्वाचन क्षेत्रों में ईवीएम में गडबडी की रिपोर्ट मिली लेकिन उन्हें तुरंत बदल दिया गया और मतदान बिना किसी बाधा के जारी रहा.

इन क्षेत्रों के 3,698 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरु होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लग गयी थीं.

गोवा में दोपहर तक 40 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो गया है. तेज गर्मी के बाद भी मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की कतारें देखी गयी. मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने भी आरंभ में ही मतदान किया. यहां दो लोकसभा सीट उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा में कुल 10,60,777 मतदाता हैं जिसमें 532469 महिलाएं हैं. चुनाव अधिकारियांे ने बताया है कि उत्तरी गोवा में 44.11 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दक्षिणी गोवा में दोपहर तक 42.74 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान के शुरुआती तीन घंटे के दौरान केंद्रों के बाहर लोग कतार में खडे थे. सात बजे मतदान शुरु हुआ और जैसे जैसे दिन चढता गया तेज गर्मी के कारण कतार छोटी होती गयी.

पार्र्रिकर ने पणजी में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उत्तरी गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार रवि नायक ने पोंडा में मतदान किया. भाजपा के दक्षिण गोवा के उम्मीदवार नरेंद्र सवईकर ने भी अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस उम्मीदवार एलीक्सो रेजीनाल्डो लौरेंको ने कोरटोरिम में मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें