देहरादून: उत्तरखंड में खनन माफिया पर जबर्दस्त कार्रवाई में गंगा नदी के करीब पारिस्थितिकी रुप से संवेदनशील क्षेत्र में अवैध उत्खनन के सिलसिले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी देहरादून और हरिद्वार जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के बाद की गई.
पुलिस ने आज यहां कहा कि छापेमारी के दौरान उनके द्वारा उपयोग किये जा रहे 85 वाहनों को जब्त किया गया. इन दो जिलों में कुछ गांवों में खनन माफिया के सदस्यों के रुके होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई जिसके बाद 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने कहा कि जब्त ट्रकों और टैक्टर ट्रालियों के संबंध में माफिया सदस्यों के खिलाफ दोइवाला की नेहरु कालोनी और क्लेमेंटाउन पुलिस थाने में मामले दर्ज किये गए हैं.उन्होंने कहा कि इस स्थान पर प्रतिबंध होने के बावजूद गंगा नदी के काफी करीब पाररिस्थितिकी रुप से संवेदनशील क्षेत्र में अवैध उत्खनन किया जा रहा था.
पुलिस ने कहा कि नेहरु कालोनी से अवैध उत्खनन कर रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि क्लेमेंटाउन क्षेत्र से 10 लोगों और दोइवाला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.