पणजी: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बीच भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्मृति ईरानी ने आज कहा कि क्रिकेट पर लगे ‘धब्बे’ को साफ करने और खेल के गौरव को दोबारा स्थापित करने का समय आ गया है.
आईपीएल विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया को पूरी तरह से निजी बताते हुए स्मृति ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्रिकेट का खेल किसी भी व्यक्ति से बड़ा है क्योंकि इसे देश में धर्म माना जाता है. समय आ गया है कि खेल को पाक साफ किया जाए और दोषियों को सजा दिलाई जाए. क्रिकेट पर लगे धब्बे को हटाने और इसके गौरव को जल्द दोबारा स्थापित करने की जरुरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट में धोखाधड़ी दुखद है क्योंकि लोगों को क्रिकेटरों पर काफी विश्वास है.’’ इस भाजपा नेता ने कहा कि :स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी रोधी: कड़े कानून बनाए जाने चाहिए और हम पहले ही इस सरकार को यह बात कह चुके हैं.