फतेहपुरः उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्र में दुल्हन विदा कराकर लौट रहे लोगों की गाड़ी को ट्रक की टक्कर लगने से दूल्हे समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इटावा जिले के पछायगांव क्षेत्र स्थित पूरे बलदेव सिंह का पुरवा गांव के निवासी 26 वर्षीय नारायण की बारात गाजीपुर जिले के शुकदेवपुर गांव गयी थी. कल देर रात दुल्हन विदा कराकर लौट रहे बारातियों का वाहन रास्ते में खराब हो गया. उन्होंने बताया कि दूल्हा नारायण, उसका भाई अमर सिंह तथा रिश्तेदार दीपचंद्र उतरकर वाहन को धक्का लगाने लगे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में नारायण तथा दीपचंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि अमर सिंह गम्भीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है.