Advertisement
….और 60 एसयूवी के नीचे से गुजर गया 10 साल का बालक
तिरूपति के देवी श्री प्रसाद की उम्र तो सिर्फ 10 साल है, लेकिन उनके कारनामे बड़े हैं. इतनी छोटी उम्र में 58 पुरस्कार उनके नाम हो चुके हैं. शुक्रवार (एक सितंबर) को एक और मील का पत्थर तय करते हुए इस बालक ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. […]
तिरूपति के देवी श्री प्रसाद की उम्र तो सिर्फ 10 साल है, लेकिन उनके कारनामे बड़े हैं. इतनी छोटी उम्र में 58 पुरस्कार उनके नाम हो चुके हैं. शुक्रवार (एक सितंबर) को एक और मील का पत्थर तय करते हुए इस बालक ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
देवी श्री प्रसाद एक लिम्बो स्केटर हैं. लिम्बो स्केटिंग करते हुए उन्होंने शुक्रवार को 115.60 मीटर की दूरी तय कर सबसे अधिक दूरी तय करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस दौरान उसने 60 एसयूवी के नीचे से अपने पैरों को पूरी तरह से फैलाकर स्केटिंग की.
बाद में, उसने आगे की सलाखों के नीचे से 184 मीटर और 167 मीटर पीछे की तरफ से स्केटिंग की. प्रसाद ने 23.51 सेकेंड में यह स्केटिंग पूरी की. उसने 145 बार के मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़कर 160 बार श्रेणी में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया. इसके अलावा, उसने आगे और पिछे दोनों दिशाओं में स्केटिंग में 115.90 मीटर के लिए सीधे स्केटिंग के तीन नये रिकॉर्ड बनाये, जिससे उन्हें गिनीज रिकॉर्ड प्राप्त हुआ.
क्या है लिम्बो स्केटिंग?
लिम्बो स्केटिंग में अपने पैरों को पूरी तरह से फैलाकर पैरों में स्केट बांधे हुए स्केटिंग करनी होती है. यह दो प्रकार से होता है. एक में आपको अपना पैर आगे रखते हुए शरीर पीछे झुकाना होता है. दूसरे में पैर पीछे रखते हुए शरीर आगे झुकाना होता है. स्केट ग्राउंड पर लगे छड़ों की ऊंचाई 10 इंच होती है जिसके नीचे से आपको गुजरना होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement