नयी दिल्ली: बीजेपी महासचिव अमित शाह के बदले वाले बयान पर पलटवार करते हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने उन्हें हत्यारा कहा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह एक हत्यारा है जो अभी बेल पर है. वहीं संभल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आजकल सांप्रदायिक बनाना आसान है और धर्मनिरपेक्ष रहना बेहद मुश्किल.
अमित शाह के बयान की तरफ इशारा करते हुए अखिलेश ने कहा कि जो नेता आजकल बयान देते फिर रहे हैं वह गोधरा में हुए दंगों के पीछे ज़िम्मेदार रहे हैं. गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान शाह ने मौजूदा चुनाव को पिछले साल मुजफ्फरनगर में हिंसा के दौरान हुए ‘‘अपमान का बदला लेने ’’ का अवसर बताया था.