चंडीगढ़ : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर आने वाले फैसले के मद्देनजर पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा कड़ी की गयी है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने कहा कि वह शुक्रवार को अदालत में व्यक्तिगत रुप से पेश होंगे. अदालत में उनके खिलाफ यौन शोषण मामले में फैसला सुनाया जाएगा, साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की.
पंचकुला में सीबीआइ की अदालत ने गुरमीत राम रहीम से कहा कि मामले पर फैसला सुनाये जाने के दौरान वह शुक्रवार को अदालत में उपस्थित रहें. रहीम ने आज ट्वीट किया, ‘ ‘मैंने हमेशा कानून का सम्मान किया है. हालांकि मेरे पीठ में दर्द है, फिर भी कानून का पालन करुंगा और अदालत (शुक्रवार को) जाऊंगा…मेरा ईश्वर में पूर्ण विश्वास है. हर किसी को शांति बनाये रखना चाहिए.’ ‘
यौन उत्पीड़न मामला: हेलीकॉप्टर से कोर्ट पहुंचेंगे गुरमीत राम रहीम, ड्रोन से होगी निगरानी
आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों पर सीबीआइ ने 2002 में डेरा प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीडन का एक मामला दर्ज किया था. ऐसा दो साध्वियों का गुरमीत राम रहीम द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाने वाले एक गुमनाम पत्र के सामने आने के बाद किया गया. डेरा प्रमुख ने इन आरोपों का खंडन किया है.
हरियाणा और पंजाब दोनों ने कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगडने की आशंका के चलते हाई अलर्ट घोषित कर रखा है. अर्द्ध सैनिक बलों की कई कंपनियां दोनों राज्यों में पहुंच गयी हैं और इनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये हैं. दोनों राज्यों के संवेदनशील जिलों में सुरक्षा बलों ने आज फ्लैग मार्च निकाला. यहां पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश लागू कर दिया गया और अगले दो दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है.
गुरमीत राम रहीम का सफर : राजस्थान के गंगानगर से पंचकूला तक
एहतियाती उपाय के तहत कई मार्गों पर बस सेवा बंद कर दी गयी है. फैसला सुनाये जाने से पूर्व पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से पूर्व डेरा सच्चा सौदा के समर्थक भारी संख्या में पंचकुला में डेरा जमाए हुए हैं.