23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजा के पास है 3.61 करोड रुपये की सम्पत्ति

चेन्नई: 2जी घोटाले में दागी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने आज अपनी सम्पत्ति 3.61 करोड रुपये घोषित की.तमिलनाडु की नीलगिरि :अनुजा: संसदीय सीट बरकरार रखने के लिए चुनाव मैदान में उतरे राजा ने नामांकन के साथ दायर अपने हलफनामे में अपनी चल सम्पत्ति 1.45 करोड रुपये जबकि अपनी पत्नी एम ए परमेश्वरी के नाम […]

चेन्नई: 2जी घोटाले में दागी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने आज अपनी सम्पत्ति 3.61 करोड रुपये घोषित की.तमिलनाडु की नीलगिरि :अनुजा: संसदीय सीट बरकरार रखने के लिए चुनाव मैदान में उतरे राजा ने नामांकन के साथ दायर अपने हलफनामे में अपनी चल सम्पत्ति 1.45 करोड रुपये जबकि अपनी पत्नी एम ए परमेश्वरी के नाम 93.93 लाख रुपये की सम्पत्ति घोषित की है.

राजा ने अपनी नाबालिग पुत्री के नाम 41.03 लाख रुपये की सम्पत्ति जबकि हिंदू अविभाजित परिवार में 41.03 लाख रुपये की सम्पत्ति घोषित की है. राजा ने अपने नाम अचल सम्पत्ति 32.85 लाख रुपये जबकि अपनी पत्नी के पास 14.12 लाख रुपये अचल सम्पत्ति बतायी है. हिंदू अविभाविज परिवार की सम्पत्ति में राजा का हिस्सा 14.53 लाख रुपये है.राजा ने घोषणा की कि उनके पास 35.51 लाख रुपये की जबकि उनकी पत्नी की 3.92 लाख रुपये की देनादारी है. हिंदू अविभाजित परिवार के तहत देनदारी 20803 रुपये की है.

राजा के पास विभिन्न बैंकों में 64.79 लाख रुपये जमा है जबकि उनकी पत्नी के नाम बैंक में 6.51 लाख रुपये जमा हैं. 50 वर्षीय द्रमुक नेता के पास 798275 रुपये नकद और उनकी पत्नी परमेश्वरी के पास 34786 रुपये नकद हैं.राजा ने घोषणा की है कि 2जी घोटाले के संबंध में उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दायर किया गया है जो कि दिल्ली एक विशेष अदालत के समक्ष लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें