23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल के खिलाफ स्मृति और सोनिया को टक्कर देंगे अजय अग्रवाल

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभिनेत्री से नेता बनीं स्मृति ईरानी को उतार दिया. भाजपा ने रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के वकील अजय अग्रवाल को उतारा है. इससे पहले अटकलें थीं कि पार्टी रायबरेली से उमा भारती को उम्मीदवार बना सकती […]

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभिनेत्री से नेता बनीं स्मृति ईरानी को उतार दिया. भाजपा ने रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के वकील अजय अग्रवाल को उतारा है.

इससे पहले अटकलें थीं कि पार्टी रायबरेली से उमा भारती को उम्मीदवार बना सकती है. सूत्रों ने कहा कि उमा रायबरेली से लडने के लिए अपनी झांसी सीट छोड़ने को तैयार नहीं थी और उन्हें दो सीटों से लडाने पर आमराय नहीं बनी.

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में स्मृति और अग्रवाल को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया. इस बैठक में नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली मौजूद थे. पार्टी ने उत्तर प्रदेश की बांदा लोकसभा सीट से भैरों प्रसाद मिश्र को टिकट देने का फैसला किया है.

भाजपा के महासचिव जेपी नड्डा ने कहा कि न्यू जस्टिस पार्टी के प्रमुख एसी शानमुगम तमिलनाडु में वेल्लोर संसदीय सीट से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडेंगे. समिति में यह भी फैसला किया गया कि उसके प्रदेश महासचिव करुप्पा एम मुरुगननथम तंजावुर लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी आंध्र प्रदेश में तेदेपा के साथ गठबंधन के अंतिम दौर में है और इस मुददे पर कल तक कोई फैसला किया जाएगा. स्मृति ने कहा, परिवार के नाम पर, अमेठी की जनता को लंबे समय से विकास के फल से दूर रखा गया. मैं मानती हूं कि यह बहुत शर्मनाक है. उन्‍होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलाव आएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें