अहमदाबाद: एक नाबालिग सहित चार लोगों ने 16 साल की एक लडकी से कई बार कथित रुप से बलात्कार किया.पीडित के माता पिता द्वारा आज यहां शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कहा, ‘‘दसवीं कक्षा की छात्र का शहर में कई स्थानों पर जून 2012 से दिसंबर 2012 के बीच चार लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया.’’ जांच अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी की पहचान राहुल सोलंकी के रुप में हुई है जबकि अन्य आरोपी दर्शित पटेल, राहुल पटेल हैं. चौथा आरोपी नाबालिग है.
पुलिस के अनुसार, राहुल इस लडकी का उसके घर से ट्यूशन तक पीछा करता था. कुछ दिन में, आरोपी ने लडकी से मित्रता कर ली और मित्रता का नाजायज फायदा उठाते हुए अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर जून 2012 से करीब छह महीनों तक शहर के कई स्थानों पर उसका बार बार बलात्कार किया. पुलिस ने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.