मुजफ्फरनगर : चुनाव आयोग ने मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में सात प्रत्याशियों को ‘डमी’ उम्मीदवार करार दिया जो दूसरों के लिए प्रचार कर रहे थे.अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट इंदरमणि त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक आकाश सिंघई की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने इन उम्मीदवारों को प्रदान की गई सभी सुविधाओं को वापस ले लिया है.
उन्होंने कहा कि इन सात उम्मीदवारों में राकेश, अंकुर, फूल सिंह यामिन, गुफरान, पाल सिंह और शबनम शामिल हैं जिन्हें दूसरे उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते पाया गया है. प्रचार के लिए वाहनों का उपयोग करने के संबंध में इन्हें दी गई मंजूरी को समाप्त कर दिया गया है. इस सीट पर 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव में 19 उम्मीदवार मैदान में हैं