नयी दिल्ली: सर्वे की बात करें तो 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर नजर आ रही है. लेकिन खुद आरएसएस ने भी इस बात को जानने के लिए एक सर्वे कराया जिसमें मोदी को पीएम पद के लिए 48 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है.
आरएसएस ने चुनाव से पहले यह सर्वे एक एनजीओ से करावाए हैं जिसके मुताबिक देश में नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उन्हें देश के 48 फीसदी लोग प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. संघ के सर्वे में मोदी के बाद राहुल गांधी दूसरे नंबर पर लोगों की पसंद हैं. राहुल को 27 फीसदी लोग बतौर पीएम देखना चाहते हैं.
तीसरे नंबर पर हैं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल. पीएम के लिए सर्वे में शामिल 5.5 फीसदी लोगों की पंसद हैं केजरीवाल. राजनीतिक रूप से देश को पांच हिस्सों में बांट कर ये सर्वे किया गया है . देश के 380 लोकसभा सीटों पर कराए गए सर्वे में एक लाख चौदह हजार लोगों से राय ली गई है.