नयी दिल्लीः सोशल मीडिया पर इस समय ‘खाने में क्या है’ नाम से एक वीडियाे वायरल हो गया है, जिसमें हनीमून से लौटी एक लड़की मां को बेडरूम की छोटी-छोटी बातों को खुलकर बताती है. बेडरूम का राज उस लड़की ने इस अंदाज में बयां किया है कि लोग उसे खूब देख रहे हैं. वीडियों में लड़की किचन में कूकर की सीटी लगने, कड़ाही में मसाले भुनने के जरिये अपने सेक्स लाइफ के बारे में मां को समझाती है. बेटी मां को अपने ऑर्गेज्म के बारे में भी बताती है.
इतना ही नहीं, ब्लश की ओर से जारी इस वीडियो में बेटी मेड के सामने ही मां से खुलकर बात करती है. वह मां को यह भी समझाती है कि महिलाओं को कैसे अपनी पसंद की चीजें करनी चाहिए. इस वीडियो की स्क्रिप्ट आकंक्षा सेदा और राधिका आनंद ने लिखा है, जबकि डायरेक्ट भी आकंक्षा ने ही किया है. वीडियो को तीन दिन में ही 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. मजे की बात यह भी है कि पूरे वीडियो में एक भी आपत्तिजनक शब्द सुनने को नहीं मिलेंगे. बस इशारों ही इशारों में ‘सबकुछ’ कह दिया गया है.
बेटी कड़ाही में पक रहे खाने और उसके रस के लिए जरिए मां को अपने निजी पलों को समझाने की कोशिश करती है. तभी उसे पता चलता है कि उसकी मां ने कभी ऑर्गेज्म हासिल नहीं किया. आपको बता दें, रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमानत: भारत की 70 फीसदी महिलाएं पूरी जिंदगी में कभी भी ऑर्गेज्म हासिल नहीं कर पाती. वीडियो के आखिर में मां अपनी बेटी के साथ हंसती है और मेड भी दोनों की बातचीत में हिस्सा लेती है.