जम्मू:भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने जम्मू में वैष्णो देवी का दर्शन कर बुधवार को अपने चुनावी अभियान की विधिवत शुरुआत की. अपनी 185 प्रस्तावित चुनावी सभाओं के तहत मोदी ने पहली सभा जम्मू के कठुआ के हीरानगर में की. यहां उन्होंने कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल और जम्मू-कश्मीर सरकार पर जोरदार हमला बोला, तो विस्थापितों का मुद्दा उठा कर कश्मीरी पंडितों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आज देश को सबसे ज्यादा वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति से खतरा है. मोदी ने कहा कि आजकल ‘3एके’ पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं, हमें इन्हें पहचानने की जरूरत है. पाकिस्तानी अखबारों में इनकी खूब वाहवाही हो रही है. मोदी ने पूछा, क्या गुनाह है हमारे विस्थापित भाई बहनों का? क्यों कश्मीरी पंडितों को भागना पड़ा है? जो मां का बेटा होने का भी अधिकार नहीं दे पाये ऐसी सरकार को जम्मू कश्मीर की धरती पर रहने का अधिकार नहीं है.
कौन हैं ‘3एके’
नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बिना उन पर जोरदार हमला बोला. मोदी ने कहा, पाकिस्तान को तीन एके लाभ पहुंचा रहे हैं. पहला एके-47 है, जिसकी मदद से हिंदुस्तान की धरती को लहुलूहान करने काम होता रहा है. दूसरा, एके एंटनी हैं. सेना कहती है कि पाकिस्तानी जवानों ने हमारे सैनिकों के सिर काटे, लेकिन एंटनी साहब कहते हैं कि सिर काटनेवाले पाकिस्तानी सेना की वर्दी में आये थे. तीसरा एके हैं एके-49. इन्होंने अभी-अभी एक पार्टी को जन्म दिया है. उनकी पार्टी की वेबसाइट पर जो नक्शा रखा है, उसमें कश्मीर पाक को दे दिया है. एके 49 के एक साथी कहते हैं कश्मीर में जनमत संग्रह होना चाहिए. इस पर पाकिस्तान में लोग नाच रहे हैं. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर कश्मीर को पाक का हिस्सा दिखाया गया है.
कश्मीर का भाग्य बदलेंगे
तत्कालीन राजग सरकार के दौरान घाटी के लिए की गयी पहलों की कश्मीर के राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही प्रशंसा के परिप्रेक्ष्य में नरेंद्र मोदी ने वायदा किया कि सत्ता में आने पर वह ‘कश्मीर का भाग्य बदलने के लिए’ अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों को आगे बढ़ायेंगे. मोदी ने कहा, ‘वाजपेयी द्वारा दिखाये गये रास्ते इंसानियत, लोकतंत्र और कश्मीरियत को हम आगे बढ़ायेंगे.’ उन्होंने कहा कि अगर वाजपेयी सरकार को पांच और साल मिल गये होते, तो उससे कश्मीर का चेहरा बदल गया होता और समस्याएं खत्म हो गयी होतीं.
राहुल पर निशाना
रैली में नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल कहते हैं कि कांग्रेस एक सोच है. मैं भी कहता हूं कि कांग्रेस एक सोच है. इसी सोच की वजह से आज देश बर्बाद हो गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते थे कि केंद्र से भेजा गया एक रुपया गरीबों तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा हो जाता है. मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि यह 85 पैसा कौन-सा पंजा खा जाता था.
60 महीने का चौकीदार बनायें
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने एक पार्टी को 60 साल दिये हैं. मैं आपसे आग्रह करता हूु कि आप मुङो 60 महीने के लिए देश का चौकीदार बनायें. मैं आपके जीवन में बदलाव ला दूंगा. अगले चुनाव में आपको शासक नहीं सेवक चुनना है.
विकास समस्याओं का समाधान
मोदी ने कहा कि भाजपा का मानना है कि सभी समस्याओं का सिर्फ एक समाधाना है और वह है विकास. विकास के बिना देश में खुशहाली नहीं आ सकती है. मैं आप सबसे सिर्फ विकास के नाम पर वोट मांगने आया हूं.
भ्रष्टाचार पर भी घेरा
मोदी ने कहा कि देश में इतना भ्रष्टाचार फैला है, लेकिन प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू-कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता. आय दिन लोकपाल का गाना गानेवाले लोगों के दिमाग में यह बात क्यों नहीं आती. भ्रष्टाचार को रोकना चाहिए या नहीं, लेकिन ये नहीं रोक सकते क्योंकि इनके हाथ काले हैं.
फारूक खान बीजेपी में
शामिल कठुआ की रैली में भाजपा को एक बड़ी सफलता मिली. रैली में जम्मू-कश्मीर पुलिस में आइजी रहे फारूक खान भाजपा में शामिल हुए. फारूक जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय शख्स हैं.
वैष्णो देवी के दर्शन किये
रैली में आने से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन करनेवाले मोदी ने अपने संबोधन में अनुच्छेद 370 का इस बार कोई उल्लेख नहीं किया और न ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उस चुनौती के बारे में कुछ कहा जिसमें उन्होंने उनसे खुली बहस करने को कहा है. मोदी की जम्मू क्षेत्र में यह दूसरी रैली थी. इससे पहले पिछले साल एक दिसंबर को उन्होंने रैली की थी जिसमें राज्य को विशेष दर्जा देनेवाले अनुच्छेद 370 से हुई लाभ-हानि पर चर्चा करने की उनकी सलाह से विवाद खड़ा हो गया था. रैली में अवकाश प्राप्त आइपीएस अधिकारी फारुक खान भी मौजूद थे. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में आगे रहे यह पूर्व पुलिस अधिकारी भाजपा में शामिल हो गये हैं.