भोपाल: मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान छह जून को मंदसौर जिले में पुलिस फायरिंग में पांच किसानों के मारे जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने जिले के तत्कालीन कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ओ पी त्रिपाठी एवं तत्कालीन नगर पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा को बुधवार की रात तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि मंदसौर के इन तीन अधिकारियों के निलंबन का आदेश प्रदेश सरकार ने बुधवार की रात जारी किया है.
इस खबर को भी पढ़ेंः मंदसौर आंदोलन में मारे गये किसानों के परिजनों को सीएम ने दी एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद, ई-पेमेंट से होगा भुगतान