22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदसौर पुलिस फायरिंग मामलाः कलेक्टर-एसपी समेत तीन अधिकारी निलंबित

भोपाल: मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान छह जून को मंदसौर जिले में पुलिस फायरिंग में पांच किसानों के मारे जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने जिले के तत्कालीन कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ओ पी त्रिपाठी एवं तत्कालीन नगर पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा को बुधवार […]

भोपाल: मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान छह जून को मंदसौर जिले में पुलिस फायरिंग में पांच किसानों के मारे जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने जिले के तत्कालीन कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ओ पी त्रिपाठी एवं तत्कालीन नगर पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा को बुधवार की रात तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि मंदसौर के इन तीन अधिकारियों के निलंबन का आदेश प्रदेश सरकार ने बुधवार की रात जारी किया है.

इस खबर को भी पढ़ेंः मंदसौर आंदोलन में मारे गये किसानों के परिजनों को सीएम ने दी एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद, ई-पेमेंट से होगा भुगतान

सरकार की आेर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसान आंदोलन के दौरान छह एवं सात जून को मंदसौर में आंदोलन से उत्पन्न कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रथम दृष्टया नियंत्रित नहीं रख पाने के चलते राज्य शासन द्वारा सिंह, त्रिपाठी एवं थोटा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के स्वतंत्र कुमार सिंह, तत्कालीन कलेक्टर, जिला मंदसौर, वर्तमान में उप सचिव मध्यप्रदेश शासन के पद पर है. निलंबित अवधि में सिंह का मुख्यालय सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल होगा. वहीं, निलंबन अवधि में त्रिपाठी एवं थोटा का मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय भोपाल निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें