नयी दिल्ली: पार्टी पदाधिकारियों को कडा संदेश देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने टिकट दिलाने के बदले में धन मांगने के आरोप में आज उत्तर प्रदेश के दो पार्टी नेताओं को निष्कासित कर दिया.
यहां तिलक लेन स्थित अपने निवास पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में अवध जोन की संयोजक अरुणा सिंह और हरदोई के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार को लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने के लिए पैसे मांगने के आरोप में बर्खास्त करने की घोषणा की.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों के दौरान हमें शिकायत मिली कि जिला स्तर पर हमारे पार्टी कार्यकर्ता पार्टी टिकट के बदले पैसे ले रहे हैं. हमने शुरु में इसे झूठ पाया. ’’उन्होंने कहा ‘‘इन दोनों ने संभावित उम्मीदवारों को टिकट दिलाने के लिए पैसे मांगे. हमें शिकायत मिली, जिसके बाद हमने सबूत मांगा.जब पार्टी ने सबूत पर गौर किया तब आरोप सही निकले.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, किसी तरह का लेन-देन नहीं हुआ. सबूत के आधार पर हमने दोनों को बर्खास्त करने का फैसला किया. ’’ आप संयोजक ने कहा कि पार्टी 3-4 और मामलों की जांच कर रही है.