27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू में महिला की मौत मामले में 3 डॉक्टर्स समेत 10 कर्मियों के खिलाफ FIR

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

रांची के खेलगांव से वाहन लूट गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

सिमडेगा (रविकांत) : सिमडेगा पुलिस ने रांची के खेलगांव क्षेत्र से वाहन लूट गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बिहार का रहने वाला है. रांची पुलिस ने भी इसी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सिमडेगा पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लगी.

महिला की मौत मामले में 3 डॉक्टर्स समेत 10 कर्मियों के खिलाफ FIR

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला का प्रसव के बाद मौत मामले में 3 डॉक्टर्स समेत 10 कर्मियों पर मृतक के पति ने मामला दर्ज कराया है. बता दें कि बुधवार को महिला की मौत पर परिजनों ने हॉस्पिटल परिसर में हंगामा करते हुए चिकित्सक एवं ANM पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. इस पर अस्पताल अधीक्षक डॉ डीके सिंह ने जांच गठित की है.

मलेशिया में फंसे 30 श्रमिकों में से 10 की हुई सकुशल वापसी

झारखंड और केंद्र सरकार के सहयोग से मलेशिया में फंसे झारखंड के 30 श्रमिकों में से गुरुवार को 10 श्रमिकों की सकुशल वापसी हुई है. इसमें गिरिडीह जिले के छह एवं हजारीबाग और बोकारो जिले के दो-दो श्रमिक हैं. ये सभी 10 श्रमिक गुरुवार को रांची पहुंचे. फिर यहां से अपने-अपने जिले के लिए निकल गये हैं. इस मामले में झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इंडिया-मलेशिया के सहयोग के लिए सभी का साभार जताया. साथ ही कहा कि शेष श्रमिकों की भी जल्द वापसी के प्रयास हो रहे हैं.

बेहतर इलाज के लिए रूपी सोरेन हैदराबाद गयीं

CM हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद गयीं. मां रूपी सोरेन के साथ सीएम श्री सोरेन समेत 11 लोग भी साथ गये हैं. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद ले जाया गया. पेंक्रियाज की समस्या से पीड़ित रूपी सोरेन की तबीयत खराब होने पर पिछले दिनों रांची के हिल व्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सेहत में सुधार होता नहीं देख उसे बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया.

रूपी सोरेन की सेहत में नहीं हो रहा सुधार

सीएम हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है. इसको देखते हुए अब बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया जाएगा. इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हैदाराबाद ले जाने की तैयारी हो रही है. मालूम हो कि पेंक्रियाज की समस्या से ग्रसित रूपी सोरेन की तबीयत खराब होने पर पिछले दिनों रांची के हिल व्यू हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन सेहत में सुधार नहीं होता देख अब उन्हें हैदराबाद ले जाने का निर्णय लिया गया.

बालीगुमा के तालाब में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कोलाबिरा ओपी स्थित बालीगुमा के पास मेटाल्सा कंपनी के अंदर तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बालीगुमा के मो वाहिद (13 वर्ष), अब्दुल रहमा (13 वर्ष) और मो अकबर (14 वर्ष) शामिल है. जानकारी के अनुसार, तीनों एक साथ तालाब में नहाने गये थे. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी, तो तीनों को पानी के अंदर अचेतावस्था में पाया. तत्काल लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : सरायकेला कांड्रा सड़क पर चडरी मोड़ के समीप गुरुवार सुबह ट्रेलर की चपेट में आकर दंपती विभूति दास (50 वर्ष) और पूजा दास (45 वर्ष) की मौत हो गई. ये शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इससे पहले सड़क हादसे के शिकार हो गये. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कैदी रिम्स से फरार

रांची (राजीव पांडेय) : रिम्स में इलाज कराने के लिए लाया गया एक कैदी फरार हो गया है. हजारीबाग के पेलावल थाना की पुलिस के द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया था. पेट में दर्द की शिकायत के बाद इसे रिम्स में भर्ती किया गया था. पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह फरार हो गया.

भतीजे ने की चाची की हत्या

धनबाद के निरसा स्थित कालूबथान ओपी क्षेत्र के सिमूलदन गांव में भतीजे आशीष मंडल ने अपनी चाची बुनू मंडल (40 वर्ष) की टांगी से काटकर हत्या कर दी. आरोपी युवक का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. चाची ने इसे देख लिया था और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी थी. इससे आक्रोशित युवक ने चाची को मार डाला.

लालू यादव की रिहाई का आदेश जारी

रांची (राणा प्रताप) : रांची के सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत से आज गुरुवार को लालू यादव की रिहाई का आदेश जारी हो गया. इनकी ओर से अदालत में 10 लाख रुपये जुर्माने की राशि जमा करायी गयी. एक-एक लाख का दो बेल बॉन्ड जमा किया गया. ये जानकारी अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने दी. आपको बता दें कि सीबीआई की अदालत ने इन्हें डोरंडा से जुड़े चारा घोटाला मामले में पांच साल की सजा सुनायी है. पिछले दिनों इन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली थी.

ट्रक के टायर में हवा भरने के दौरान फटी टंकी, युवक की मौत

गिरिडीह (कुमार गौरव) : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा में हवा भरने वाली टंकी के ब्लास्ट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जीटी रोड घाघरा के समीप हवा भरने वाला दुकानदार ट्रक में हवा भर रहा था. हवा भरकर वो हवा टंकी के नोजल को बंद कर रहा था, तभी टंकी ब्लास्ट कर गयी.

तार की चपेट में आने से युवक की मौत

पलामू (अजीत मिश्रा) : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. घर के गृह प्रवेश के दौरान ये हादसा हुआ. ये घटना मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा की है.

तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे युवक की मौत

पलामू (अजीत मिश्रा) : पलामू जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ी के विकास कुमार (24 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से तिलक चढ़ा कर वापस अपने घर लोहड़ी आ रहा था. घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे की है.

गोली लगने से नानी व नतनी घायल

गिरिडीह (मृणाल कुमार) : गिरिडीह जिले के तीसरी थाना इलाके के चंदोरी बाजार में बीती रात हथियार के बल पर एक युवती को किडनैप करने का प्रयास किया गया. हालांकि युवती की नानी ने इसका विरोध किया जिसके बाद अपराधियों ने युवती की नानी पर गोली चला दी. इसमें नानी व नतनी घायल हो गयी हैं.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें