27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Amit Shah in Bihar: सीमांचल में दहाड़े गृहमंत्री, कहा – मेरे आने से लालू – नीतीश को पेट में दर्द क्यों ?

Amit Shah in Bihar Rally: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार आज भाजपा को धोखा देकर लालू की गोद में बैठ गये हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने स्वार्थ और सत्ता की राजनीति का जो परिचय दिया है उसके खिलाफ बिगुज फूंकने की शुरुआत भी यही बिहार की भूमि से होगी.

Amit Shah Bihar Rally: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीमांचल के दो दिवसीय दौरे पर आज पूर्णिया पहुंचे. अमित शाह ने यहां के रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित किया और जमकर नीतीश कुमार और लालू यादव की सरकार पर बरसे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आज भाजपा को धोखा देकर लालू की गोद में बैठ गये हैं.

बिहार में स्वार्थ और सत्ता की राजनीति हो रही 

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार आज लालू की गोद में बैठ गये हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने स्वार्थ और सत्ता की राजनीति का जो परिचय दिया है उसके खिलाफ बिगुज फूंकने की शुरुआत भी यही बिहार की भूमि से होगी. बिहार में डर का माहौल बन गया है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है

बिहार में डरने की जरूरत नहीं

अमित शाह ने कहा कि मैं आपको बताने आया हूं कि ये सीमावर्ती जिले भारत का हिस्सा हैं. अब किसी को डरने की जरूरत नहीं है. यहां पर नरेंद्र मोदी की सरकार है. अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता का आंदोलन हो या लोकतंत्र के खिलाफ जो इंदिरा जी ने आपातकाल लगाया तब जय प्रकाश नारायण जी का आंदोलन हो, ये बिहार की भूमि से ही शुरू हुआ है.

नीतीश के साथ साजिशकर्ता सत्ता में बैठे हैं

अमित शाह ने कहा जब लालू जी सरकार में जुड़ गए हैं और नीतीश कुमार लालू की गोद में बैठे हैं. अब बिहार में डर का माहौल बन गया है. बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.

बिहार के हर घर में बैंक एकाउंट पहुंचाया

बिहार को आगे जाने के लिए मोदी जी का नेतृत्व जरूरी है. मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. मोदी जी ने बिहार के हजारों लोगों को घर दिया है. हमने गरीब महिलाओं को शौचालय और गैस सिलेंडर दिया. हमने हर घर में बैंक एकाउंट पहुंचाया.

2024 में बिहार की जनता सुनाए फैसला

अमित शाह ने आम लोगों से पूछा कि क्या उन्हें जंगलराज चाहिए. अगर नहीं तो उन्हें 2024 में भाजपा के पक्ष में अपना फैसला देना होगा. उनका 2025 अपने आप सुधार जाएगा.

चारा घोटाला करने वाले मंत्री बने

चारा घोटाला करने वाले मंत्री बने हैं. सत्ता के मोह में सीबीआई को बिहार में बैन करने की साजिश रची जा रही है.

हमने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया

अमित शाह ने कहा कि हमने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया है, क्योंकि हम सबका विकास चाहते हैं. नीतीश ने जंगलराज के प्रति अपना रवैया स्पष्ट किया है. जिस दिन नीतीश जी ने लालू के साथ मिलकर शपथ लिया, उस दिन से बिहार का भविष्य अंधकारमय हो गया.

सीमावर्ती जिलों नें नहीं चलेगी मनमानी

अमित शाह ने कहा कि सीमावर्ती जिलों नें मनमानी नहीं चलेगी. लोकसभा में नीतीश को सिर्फ दो सीट आयी थी. नीतीश समाजवाद छोड़कर जातिवादी राजनीति की ओर गए.

सीमांचल में गरजे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

आज मैं जब बिहार में आया हूं, तब लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है. वो कह रहे हैं कि बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे. लालू जी झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है, आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हैं, आपने पूरा जीवन यही काम किया है.

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को किया नमन 

संबोधन की शुरुआत में अमित शाह ने कहा- आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर मैं उनको प्रणाम करता हूं. दिनकर जी की कविताओं ने आजादी के आंदोलन को धार दी. उनकी लेखनी ने भारतीय संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करने का काम किया.

सीमांचल में शाह, BJP में उत्साह

अमित शाह ने कहा कि बिहार में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. मेरे आने से लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है.

अमित शाह पहुंचे पूर्णिया थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे रंगभूमि मैदान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सीमांचल के दौरे पर पूर्णिया पहुंचे. वे यहां रंगभूमि मैदान में जनभावना रैली को संबोधित करेंगे. मौके पर कई केंद्रीय मंत्री,सांसद मौजूद बिहार के कई पूर्व मंत्री भी मौजूद रहेंगे. डॉ संजय जायसवाल,राधामोहन सिंह भी यहां पहुंचे. कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल,सांसद आरके सिन्हा पूर्व सांसद गोपाल नारायण समेत कई मंत्री पहुंचे.

गृहमंत्री के आने से घुसपैठियों को मिलेगा कड़ा संदेश

BJP सासंद राकेश सिन्हा ने कहा कि गृहमंत्री के आने से देश विरोधी ताकतों और घुसपैठियों को एक कड़ा संदेश मिलेगा. वहीं विधायक राजेश सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के आने से सीमांचल से बड़ा संदेश जायेगा.

अमित शाह रैली Live: आज 23 सितंबर का कार्यक्रम
  • पूर्णिया के चुनापुर हवाई अड्डा पर उतरेंगे अमित शाह.

  • यहां से सीधा पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे.

  • यहां जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • इसके बाद हेलीकॉप्टर से किशनगंज जाएगे.

  • किशनगंज में बिहार बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Also Read: Amit Shah In Bihar: अमित शाह पूर्णिया में रैली के बाद किशनगंज होंगे रवाना, भाजपा की ये दो अहम बैठकें आज.. हाईलाइट
  • गृह मंत्री अमित शाह आज सीमांचल में करेंगे रैली

  • पूर्णिया की रैली के बाद अमित शाह किशंगज होंगे रवाना

  • किशनगंज में शाम 5 बजे बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में होंगे शामिल

अमित शाह के दौरे को लेकर पूर्णिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

केंद्रीय गृह मंत्री आज पूर्णिया में रहेंगे. इसलिए पूर्णिया में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा जवान और डॉग स्क्वायड भी है.

Amit Shah Rally live: पूर्णियां पहुंचे BJP के प्रदेश अध्यक्ष

डॉ संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह पूर्णिया पहुंच गये है. कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सांसद आरके सिन्हा, पूर्व सांसद गोपाल नारायण समेत कई मंत्री कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है.

अमित शाह प्रखंड स्तर के नेताओं से भी करेंगे मुलाकात

सीमांचल के भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रखंड अध्यक्षों से भी अमित शाह मुलाकात करेंगे. बैठक के बाद डिनर का आयोजन किया गया है. अगले दिन सुबह 24 सितंबर की सुबह में अमित शाह प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर का दर्शन करेंगे.

टेंट से लाइट तक के इंतजामों पर बीजेपी नेताओं की नजर

बिहार बीजेपी से जुड़े तमाम बड़े नेता पूर्णिया और किशनगंज में कैंप कर रहे हैं. अमित शाह की रैली में किसी प्रकार की कोर-कसर न रह जाए इसे लेकर टेंट से लाइट तक के इंतजामों पर पैनी नजर है

पूर्णिया में आज BJP की जनसभा

आज से दो दिनों तक बिहार में अमित शाह रहेंगे. पूर्णिया के चुनापुर हवाई अड्डा पर दोपहर में अमित शाह पहुंचेंगे. इसके बाद सीधे रंगभूमि मैदान जाएंगे. करीब तीन घंटे तक वहां जनसभा को संबोधित करेंगे.

आज किशनगंज में रुकेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज किशनगंज के माता गुजरी विश्वविद्यालय में रूकेंगे. शाम चार बजे से रात 9 बजे तक वे भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में सीमांचल के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा जिला और प्रखंड अध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे.

अमित शाह आज पूर्णिया में सभा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सीमांचल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. दौरे के पहले दिन वे पूर्णिया में जनभावना रैली को संबोधित करेंगे. रैली के बाद किशनगंज पहुंचेंगे. शाम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

Undefined
Amit shah in bihar: सीमांचल में दहाड़े गृहमंत्री, कहा - मेरे आने से लालू - नीतीश को पेट में दर्द क्यों? 2
नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी कैंप जाएंगे अमित शाह

अमित शाह कल 24 सितंबर को नेपाल बॉर्डर एसएसबी कैंप जाएंगे. इसके बाद SSB अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान सीमा पर की गतिविधियां और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करेंगे. माता गुजरी विश्वविद्यालय में वापसी के बाद अमित शाह जिला कोर समिति के साथ बैठक करेंगे.

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वैसे तो पूरी सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है, लेकिन बिहार पुलिस के डेढ़ हजार के जवान भी सुरक्षा में लगाये गये हैं. अमित शाह के स्वागत में पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रैली को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत भाजपा के एक दर्जन से अधिक प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय नेता यहां डेरा डाले हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें