मुंबई के पास वसईकी रहने वाली अमृता रजनी 4 साल पहले तक 300 किलोग्राम की थीं. रोजमर्रा के काम करना तो दूर, वह ठीक से चल भी नहीं पाती थीं. लेकिन कड़ी मेहनत और दो सर्जरी केबाद वह 4 साल में 214 किलो वजन कम करचुकीहैं.
300 किलोग्राम से घटकर 86 किलोग्राम की हो चुकीं अमृता अब न केवल फिट दिखती हैं, बल्कि अपने सभी काम खुद कर लेती हैं और उनका जीवन अब बिलकुल बदल गया है.
ऐसा नहीं है कि अमृता का वजन किसी बीमारी की वजह से बढ़ गया था. यह सबअचानक होने लगा था. जन्म के समय सामान्य बच्चों की तरह उनका वजन तीन किलो था. छह साल के होने पर अचानक उनका वजन बढ़ने लगा और 16 साल की होते-होते उनका वजन 126 किलो हो गया था.
अमृता के बढ़ते वजन को देखकर उनके घरवालों ने उन्हें कई डॉक्टरों के पास दिखाया, लेकिन कोई भी उनका इलाज नहीं कर पाया. उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा था. पिछले आठ सालों से अमृता बिस्तर पर ही पड़ी रहती थी. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होती थी और ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती थी.
लीलावती अस्पताल में लैपराओबेसो सेंटर के संस्थापक शशांक शाह ने वजन कम करने में अमृता की काफी मदद की. अमृता ने कहा, पिछले आठ साल से वह पूरी तरह से बेड तक सिमट कर रह गई थी. लेकिन डॉ शाह ने वजन कम करने में उनकी मदद की. इसके चलते अब वह पूरी तरह से आजाद हैं. खुद से चलती हैं. अपनी पसंद के कपड़े पहनती हैं और सामान्य जीवन का पूरा आनंद उठा रही हैं.
डॉ शाह बतातेहैं कि अमृता पहली बार उनके पास 2015 में आयी थी. तमाम जांच के बाद उन्होंने उनकी सर्जरी करने का फैसला किया. उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस में सोफा लगाना पड़ा था.
अस्पताल में उसके लिए खास तरह के बेड का इंतजाम किया गया. 2015 और 2017 में उनकी दो सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद उनका वजन कम होने लगा और इस समय उनका वजन 86 किलो है. उन्हें अब किडनी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारियों से भी मुक्ति मिल गई है.
डॉ शाह कहते हैं कि अब उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कोशिश भी की जा रही है. उन्होंने वजन बढ़ने की बीमारी की गंभीरता का उल्लेख करते हुए बताया कि बदलते पर्यावरण के प्रभाव से लोगों का वजन बढ़ रहा है.
देश में पहले जहां हर पांचवें व्यक्ति को वजन बढ़ने की शिकायत थी, अब वह तीसरे व्यक्ति पर आ गई है. इससे बचने के लिए हमें उचित खान-पान की आदतें और स्वस्थपरक जीवनशैली अपनानी चाहिए.