10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maggi Ladoos देखकर भड़के Twitter यूजर्स, किसी ने की आंखों को सैनेटाइज करने की बात तो किसी को प्रभु आए याद

Viral Photos 2021: मैगी ऐसा नाम है, जिसे शायद ही कोई नहीं जानता हो. आपको भी जोरदार भूख लगती है तो सबसे पहले मैगी की याद आती होगी. आपने भी दो मिनट में झटपट मैगी बनाकर फटाफट खाया होगा. आज के समय में बच्चों से लेकर स्टूडेंट्स और वर्किंग क्लास के लिए मैगी इंस्टेंट फूड है. कोरोना संकट में लॉकडाउन के कारण वर्क फ्रॉम होम करने वाले भी मैगी के दीवाने हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है मैगी लड्डू (Maggi Ladoos) की. इस मैगी लड्डू की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल है. चलिए हम आपको बताते हैं ये क्या बला है?

मैगी ऐसा नाम है, जिसे शायद ही कोई नहीं जानता हो. आपको भी जोरदार भूख लगती है तो सबसे पहले मैगी की याद आती होगी. आपने भी दो मिनट में झटपट मैगी बनाकर फटाफट खाया होगा. आज के समय में बच्चों से लेकर स्टूडेंट्स और वर्किंग क्लास के लिए मैगी इंस्टेंट फूड है. कोरोना संकट में लॉकडाउन के कारण वर्क फ्रॉम होम करने वाले भी मैगी के दीवाने हैं. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है मैगी लड्डू (Maggi Ladoos) की. इस मैगी लड्डू की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल है. चलिए हम आपको बताते हैं ये क्या बला है?

Also Read: ईद पर सबसे मुबारक नज़्म, नज़ीर अकबराबादी से समझिए क्यों ‘हर दिल में है इस ईद की खुशी?’ ट्विटर यूजर्स बोले- इस जनम में सबकुछ देख लिया

ट्विटर पर वरुण बहल नाम यूजर ने एक तसवीर पोस्ट की है और कैप्शन लिखा है- इन जनम में सबकुछ देख लिया. मैगी लड्डू भी. जिस किसी ट्विटर यूजर ने वरुण बहल की पोस्ट की फोटो देखी, उसने माथा पकड़ लिया. तसवीर में चार मैगी लड्डू हैं और मैगी की एक पैकेट. इस फोटो पर कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं. नेहा बेनीवाल ने लिखा- मैं इसे कैसे नहीं देख सकती हूं?

ट्विटर पर अधिकांश यूजर्स मैगी लड्डू से चिढ़ गए… 

करमा राशि लिखती हैं- यह मैगी की पूरी तरह बर्बादी है. अनिरुद्ध नामक यूजर तो भगवान को याद कर बैठे. उन्होंने लिखा- प्रभु ये सब क्या हो रहा है? डालिया हैंडल से लिखा गया- नो. हमें नहीं चाहिए. मैं दोनों हाथों को जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि हमारी ऑल टाइम फेवरेट मैगी को कम से कम छोड़ दो. प्राउड संघी नामक यूजर ने मैगी लड्डू की पोस्ट देखने के बाद आंखों को सैनेटाइज करने की बात कही. कहने का मतलब है कि अधिकांश यूजर मैगी लड्डू से चिढ़ गए.

Undefined
Maggi ladoos देखकर भड़के twitter यूजर्स, किसी ने की आंखों को सैनेटाइज करने की बात तो किसी को प्रभु आए याद 3
Also Read: ‘चाहे भी तो भूल ना पाए, मन मस्त मगन बस तेरा नाम दोहराए’, कोरोना संकट में ऐसे कहें EID MUBARAK जब बीयर मैगी से नाराज हुए थे सोशल मीडिया यूजर्स

लोगों की फेवरेट मैगी के साथ ऐसा प्रयोग नया नहीं है. पिछले साल दिसंबर में दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने बीयर मैगी पेश किया था. बीयर मैगी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस समय भी मैगी लवर्स ने रेस्टोरेंट की जमकर खबर ली थी. बीयर मैगी के वायरल वीडियो में बीयर मग में झाग में डूबी मैगी को दिखाया गया था. जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खासे नाराज हुए थे. अब, मैगी लड्डू के मार्केट में आते ही सोशल मीडिया यूजर्स फिर दुखी हो गए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel