20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Numerology: इन्हें धन की कभी नहीं होती कमी, निष्पक्षता, इमानदारी से करते हैं काम, करियर में पाते है बड़ा मुकाम

Numerology Number 1, Mulank 1, Bhagyank 1, Future Prediction, Nature, Career: किसी व्यक्ति के जन्म तारीख, महीना और वर्षा को जोड़ने से यदि भाग्यांक 01 आए तो ऐसे लोग स्वतंत्र व आत्मनिर्भर होकर दृढ निश्चय से काम करना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों को धन की कभी कमी नहीं होती, दोस्तों, रिश्तेदारों का साथ जीवनभर मिलता है. अंक ज्योतिष के अनुसार उदाहरण के तौर पर यदि किसी व्यक्ति का जन्म 1.12.1986 में हुआ है तो इनके जन्म तारीख, महीना और वर्षा का कुल जोड़ 1+1+2+1+9+8+6=28 आएगा जिसे भी आपस में जोड़ने पर 2+8=10 यानी 1+0=1 आयेगा, यही इनका भाग्यांक होगा....

Numerology Number 1, Mulank 1, Bhagyank 1, Future Prediction, Nature, Career: किसी व्यक्ति के जन्म तारीख, महीना और वर्षा को जोड़ने से यदि भाग्यांक 01 आए तो ऐसे लोग स्वतंत्र व आत्मनिर्भर होकर दृढ निश्चय से काम करना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों को धन की कभी कमी नहीं होती, दोस्तों, रिश्तेदारों का साथ जीवनभर मिलता है. अंक ज्योतिष के अनुसार उदाहरण के तौर पर यदि किसी व्यक्ति का जन्म 1.12.1986 में हुआ है तो इनके जन्म तारीख, महीना और वर्षा का कुल जोड़ 1+1+2+1+9+8+6=28 आएगा जिसे भी आपस में जोड़ने पर 2+8=10 यानी 1+0=1 आयेगा, यही इनका भाग्यांक होगा….

भाग्य 01 वालों की खासियत

  • ऐसे लोग स्वतंत्र रूप से काम करना पसंद करते हैं.

  • काफी जिम्मेदार और आत्मनिर्भर किस्म के लोग होते हैं.

  • निष्पक्षता, कृतज्ञता और इमानदारी के साथ दृढ़ निश्चय होकर अपना और दूसरों का कार्य अच्छी तरह संभालते हैं.

  • ऐसे लोग पैसा बचाने जानते हैं. इन्हीं पैसों को दिक्कत कभी नहीं होती.

  • इनमें नेतृत्व की भरपूर क्षमता होती है.

  • अनुशासन इन्हें काफी प्रिय होता है.

  • काफी प्रभावशाली ढंग से ऐसे लोग अपनी योग्यता, बुद्धिमता और विशेष गुणों के कारण करियर में तरक्की करते हैं

  • ऐसे लोगों के दोस्त दुख में भी साथ देते हैं.

  • इनका प्रेम संबंध भी अच्छा चलता है.

  • हर क्षेत्र में ऐसे लोग सफलता हासिल करते हैं.

इनकी कमियां

  • इनका फैमिली बैकग्राउंड ठीक नहीं होने के कारण उन्हें शुरुआती दौर में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

  • लाइव संघर्ष वाला हो सकता है.

  • कभी कदार ऐसे लोग अहंकारी हो जाते हैं और काम के दौरान खुद बॉस बनकर काम करना पसंद करते हैं.

  • कई बार ज्यादा काम करने के चक्कर में बोझ अधिक बढ़ जाता है जिससे इनकी परेशानी बढ़ जाती है.

Also Read: Horoscope Today 15 July 2021: आज ग्रह-नक्षत्र कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु को पहुंचाएंगे लाभ, मिलेगा शुभ समाचार
भाग्य 01 वाले लोगों का करियर

ऐसे लोग ज्यादातर हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्रशासनिक सेवा, चिकित्सा के अन्य क्षेत्र, राजनीति से जुड़ कर या डाक विभाग, होटल मैनेजमेंट जैसे पदों पर अपना कैरियर बनाते हैं.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें