7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: बेहद खूबसूरत थीं मिस वर्ल्ड 2015 की प्रतियोगी शेरिका डी अरमास, 26 साल की उम्र में हुआ निधन, देखें PICS

Miss World 2015: पूर्व मिस वर्ल्ड प्रतिभागी शेरिका डी अरमास का निधन हो गया है. अरमास केवल 26 साल की थीं. उन्होंने 2015 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में उरुग्वे का प्रतिनिधित्व किया था. चलिए देखते हैं शेरिका की खूबसूरत तस्वीरें.

Undefined
Photos: बेहद खूबसूरत थीं मिस वर्ल्ड 2015 की प्रतियोगी शेरिका डी अरमास, 26 साल की उम्र में हुआ निधन, देखें pics 9

Miss World 2015: पूर्व मिस वर्ल्ड प्रतिभागी शेरिका डी अरमास का निधन हो गया है. अरमास केवल 26 साल की थीं. उन्होंने 2015 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में उरुग्वे का प्रतिनिधित्व किया था. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, शेरिका करीब दो साल से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं.

Undefined
Photos: बेहद खूबसूरत थीं मिस वर्ल्ड 2015 की प्रतियोगी शेरिका डी अरमास, 26 साल की उम्र में हुआ निधन, देखें pics 10

इस बात की जानकारी शेरिका के भाई मयक डी अरमास ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने अपनी बहन शेरिया को श्रद्धांजलि देने हुए लिखा है, ” तुम हमेशा और हमेशा के लिए ऊंची उड़ान भरो मेरी छोटी बहन.”

Undefined
Photos: बेहद खूबसूरत थीं मिस वर्ल्ड 2015 की प्रतियोगी शेरिका डी अरमास, 26 साल की उम्र में हुआ निधन, देखें pics 11

कौन थी शेरिका डी अरमास

बता दें शेरिका डी अरमास ने साल 2015 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में उरुग्वे का प्रतिनिधित्व की थीं. वह काफी लंबे समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं, लेकिन 13 अक्टूबर 2023 को शेरिका का निधन हो गया. शेरिका अभी केवल 26 साल की थीं. उनका हाल ही में कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी उपचार हुआ था.

Undefined
Photos: बेहद खूबसूरत थीं मिस वर्ल्ड 2015 की प्रतियोगी शेरिका डी अरमास, 26 साल की उम्र में हुआ निधन, देखें pics 12

इन लोगों ने जताया शोक

शेरिका डी अरमास की मौत पर मिस यूनिवर्स उरुग्वे 2022 कार्ला रोमेरो ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि डी अरमास “इस दुनिया के लिए बहुत विकसित थीं… मैं अपने जीवन में अब तक जिन सबसे खूबसूरत महिलाओं में मिली, उसमें से एक हूं.”

Undefined
Photos: बेहद खूबसूरत थीं मिस वर्ल्ड 2015 की प्रतियोगी शेरिका डी अरमास, 26 साल की उम्र में हुआ निधन, देखें pics 13

मिस उरुग्वे 2021 लोस सेंटोस ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है “मैं आपको हमेशा याद रखूंगा, न केवल उस समर्थन के लिए जो आपने मुझे दिया और आप मुझे कितना आगे बढ़ते देखना चाहते थे, बल्कि आपके स्नेह, आपकी खुशी, उन दोस्तों के लिए भी जो हमने साझा किए और जो आज भी मेरे साथ हैं.”

Undefined
Photos: बेहद खूबसूरत थीं मिस वर्ल्ड 2015 की प्रतियोगी शेरिका डी अरमास, 26 साल की उम्र में हुआ निधन, देखें pics 14

बेहद खूबसूरत थी शेरिका डी अरमास

बता दें 26 वर्षीया शेरिका डी अरमास बेहद खूबसूरत थीं. उन्होंने 2015 में चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शीर्ष 30 में भले ही नहीं थीं हालांकि, वह प्रतियोगिता में “प्रतिस्पर्धा करने वाली केवल छह 18-वर्षीय लड़कियों में से एक” थीं.

Undefined
Photos: बेहद खूबसूरत थीं मिस वर्ल्ड 2015 की प्रतियोगी शेरिका डी अरमास, 26 साल की उम्र में हुआ निधन, देखें pics 15

बनना चाहती थी मॉडल

बताते चलें एक इंटरव्‍यू में शेरिका ने कहा था, “मैं हमेशा एक मॉडल बनना चाहती थी, चाहे वह एक ब्यूटी मॉडल हो, एक विज्ञापन मॉडल हो या एक कैटवॉक मॉडल. मुझे फैशन से जुड़ी हर चीज पसंद है और मुझे लगता है कि सौंदर्य प्रतियोगिता के भीतर, किसी भी लड़की का सपना मिस यूनिवर्स में भाग लेने का अवसर प्राप्त करना होता है. चुनौतियों से भरे इस अनुभव को जीने में सक्षम होने पर मैं बहुत खुश हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel