14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Tour Package: IRCTC लाया शानदार पैकेज, मात्र इतने रुपए में घूमें शिमला और कुल्लू मनाली

IRCTC Tour Package: IRCTC के स्पेशल टूर पैकेज के तहत 6 रात 7 दिन के टूर की शुरुआत 2 जून 2022 से होगी और 8 जून 2022 तक रहेगी. इस टूर पैकेज की कीमत 32,200 रुपए से शुरू है.

IRCTC Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों में आप किसी ठंडी जगह जैसे कुल्लू-मनाली, शिमला जाने का प्लान बना रहे हैं तो खुश हो जाएंग क्योंकि IRCTC एक स्पेशल टूर पैकेज ऑफर लेकर आया है. इस पैकेज के तहत सोलांग वैली, शिमला के साथ ही कुल्लू और मनाली घूमने का मौका मिलेगा. डिटले जानने के लिए आगे पढ़ें.


IRCTC टूर पैकेज के तहत इन जगहों पर घूम सकेंगे टूरिस्ट

IRCTC के स्पेशल टूर पैकेज के तहत 6 रात 7 दिन के टूर की शुरुआत 2 जून 2022 से होगी और 8 जून 2022 तक रहेगी. इस टूर पैकेज की कीमत 32,200 रुपए से शुरू है. आपको बता दें, इस एयर पैकेज का नाम ‘A Blissful Holiday In Himachal With Chandigarh’ रखा गया है. अगर आप इस पैकेज में अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो पहली फ्लाइट आपको लखनऊ एयरपोर्ट से मिलेगी. यहां से आपको चंडीगढ़ ले जाया जाएगा. इसके बाद शिमला.


शिमला, कुल्लू और मनाली की सैर

शिमला यहां पहुंचने के बाद शिमला के प्रसिद्ध मस्जिदों, वाइस रीगल लॉज, क्राइस्ट चर्च और गेयटी थियेटर की सैर कराई जाएगी. इनके अलावा द ग्रिंडलेज बैंक, द स्कैंडल पॉइंट और द फेमस शॉपिंग प्लाजा ऑफ द नॉर्थ द मॉल पर भी ले जाया जाएगा. यदि आपको शॉपिंग करने का मन है, तो आप यहां के मॉल रोड से अपनी मनपसंद चीजें खरीद सकते हैं. यहां के बाद आपको मनाली की सैर कराई जाएगी, जहां आप कुल्लू वैली और वैष्णों मंदिर देख सकते हैं. अगले दिन सोलंग वैली, रोहतांग पास दिखाया जाएगा. फिर मनाली घूमने के बाद फ्लाइट चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी.

टूर पैकेज में शामिल होंगी ये चीजें

32,200 रुपए के इस टूर पैकेज में फ्लाइट का किराया (इकोनॉमी क्लास), शिमला में 2 रातों के लिए होटल, मनाली में 3 रातों के लिए होटल, फिर चंडीगढ़ में 1 रात के लिए होटल, जिसमें ब्रेकफास्ट + डिनर भी शामिल है. साथ ही यात्रा बीमा और जीएसटी भी इसी पैकेज में एडेड हैं.

IRCTC स्पेशल टूर पैकेज कितने की है ?

इस टूर पैकेज के खर्च की बात करें ऑक्यूपेंसी पर अमाउंड डिपेंड करेगा. इसके तहत ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 32,200 रुपए है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 34,050 रुपए प्रति व्यक्ति है. वहीं, सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च आपको 47,530 रुपए आएगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ ये पैकेज लेते हैं, तो ये पैकेज आपको 26,200 रुपए का पड़ेगा और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड का 24,600 रुपए खर्च आएगा.

Also Read: Beach Destinations For Summer: सुंदर, शांत और भीड़ से अलग हैं ये समुद्री तट, गर्मियाें के लिए हैं आइडियल
यहां से कराएं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन विजिट करके कर सकते हैं. इसके अलावा यात्री बुकिंग आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी इस टूर पैकेज को बुक किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें