22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली

Diwali 2020, Rangoli Designs for Diwali 2020, Diwali Rangoli Design 2020 Latest Images, Easy, Simple and New Beautiful Rangoli Designs Photos, Images, Videos with Diya, Flowers: देश भर में दीपावली के त्योहार की धूम है. आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि को देशभर में दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में लक्ष्मी गणेश की पूजा भी की जाती है. इसके लिए पूरे घर को रंगोली से सजाने की भी परंपरा है. लाल, नीले, पीले बैंगनी आदि तमाम रंगो या रंग बिरंगे फूलों से सजी रंगोली देखकर घर में प्रवेश करने वाला हर शख्‍स प्रसन्‍न हो जाता है. तो इस दिवाली आप भी अपने घर, ऑफिस, दुकान या शोरूम को बेहद खास और शानदार लुक दे सकते हैं. आटे, चावल के आटे, हल्दी, कुमकुम और रंग-बिरंगे फूलों से आप बहुत सुंदर रंगोली बना सकते हैं. यहां देखें रंगोली के बेहतरीन डिजाइन:

लाइव अपडेट

आज आप भी बनाएं कमल की आकृति की रंगोली

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 1

प्राकृतिक रंगों की रंगोली

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 2

easy Rangoli design

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 3

हरे, पीले और लाल रंग का प्रयोग कर बनाएं ये खास रंगोली

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 4

प्राकृतिक रंगों की रंगोली

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 5

easy Rangoli design

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 6

Om Wali Rangoli

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 7

रंगोली के बीच दीपक

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 8

रंगोली के बीच में आप इस तरह से दीए की रोशनी से जगमगा सकते हैं. इससे रंगोली और आकर्षक हो जायेगा.

हरे, पीले और लाल रंग का प्रयोग कर बनाएं ये खास रंगोली

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 9

Butterfly Rangoli Design

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 10

Butterfly के आकार का यह रंगोली आपके आंगन की खुबसूरती और बढ़ा देगी. हालांकि, यह थोड़ा परिश्रम वाला काम होगा लेकिन इस डिजाइन को साल के इकलौते प्रकाश पर्व में ट्राई कर सकते हैं.

Diwali 2020 Safety Tips: दीपावली में बरते ये सावधानियां, सैनिटाइजर लगाकर न छोड़े पटाखें, दीपक भी जलाने से करें परहेज

प्राकृतिक रंगों की रंगोली

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 11

आप प्राकृतिक रंगों की रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए आप हल्दी, गेहूं और चावल के आटे या हबर्ल रंग व अबीर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

आज आप भी बनाएं कमल की आकृति की रंगोली

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 12

14 नवंबर यानी कल मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाएगी और रंगोली से घरों को सजाया जाएगा. ऐसे में इस डिजाइन से आपके घर की भी खुबसूरती बढ़ जाएगी.

इस आकर्षक रंगोली से सजाएं अपना आंगन

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 13

मोर के आकार कीआकर्षक रंगोली

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 14

सफेद और हरे रंग में आकर्षक रंगोली 

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 15

सरल लेकिन अनोखे डिजाइन की रंगोली

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 16

फूलों की रंगोली

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 17

दिवाली पर अपने घरों को फूलों की रंगोली से सजा सकते है. इसके लिए आपको कई रंगों के फूलों का चयन करना होगा.

ज्यादातर इन चीजों का प्रयोग होता है रंगोली में

रंगोली में ज्यादातर स्वस्तिक, कमल का फूल या फिर लक्ष्मी जी के पदचिह्न बनाए जाते हैं. दिये, फूल और रंगों से बनी रंगबिरंगी रंगोली हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है.

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 18

रंगोली में रंगों का करें प्रयोग

रंगोली में जितने ज्यादा रंग शामिल होगें वो उतनी ही दिखने में अच्छी लगेगी. पीला, हरा, नीला, लाल रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

रंगोली का है अलग किरदार

घर तरह-तरह के कलर की रोशनी से जगमगाते है तो वहीं घरों में रंगोली अपना अलग किरदार निभाती है.

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 19

रंगोली बनाने के नियम

दिवाली के दिन मुख्य द्वार के अलावा मां लक्ष्मी की मूर्ति के समक्ष भी एक गोलाकार रंगोली जरूर बनाएं. इस रंगोली पर एक बड़ा सा घी का दीपक स्थापित करें. रंगोली बनाने में पीले रंग का प्रयोग करना चाहिए और काले रंग से बचाव करना चाहिए. मुख्य द्वार की रंगोली के दोनों ओर दीपक जलाना चाहिए, तभी यह जाग्रत होगा. जाग्रत रंगोली से धन के आगमन की संभावना प्रबल हो जाती है. आइए देखते हैं रंगोली की नई डिजाइन जिसे आप आसानी से बना सकते हैं.

क्यों दीवाली पर बनाई जाती है रंगोली

‘रंगोली’ शब्द दो शब्दों ‘रंग’ और ‘अवल्ली’ से लिया गया है जिसका अर्थ है रंगों की एक पंक्ति. रंगोली विभिन्न डिजाइनों और रंगों से बनती है. हिंदू विभिन्न त्योहारों पर अपने घरों के अंदर और बाहर रंगोली बनाना काफी शुभ मानते हैं. रंगोली बनाते समय विशेष भजन और लोक गीत गाए जाते हैं, क्योंकि यह काफी शुभ माना जाता है. धार्मिक ग्रंथों में दिवाली के दौरान रंगोली बनाने को चमकदार और विभिन्न रंगों से भरी कुछ आकृतियों के माध्यम से दिव्य ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करने की एक कला माना जाता है. दिवाली के दौरान लोग न केवल अपने घरों को सजाने के लिए, बल्कि सकारात्मकता, समृद्धि और खुशी का स्वागत करने के लिए भी रंगोली बनाते हैं.

दक्षिण दिशा की तरफ रंगोली

दक्षिण दिशा की तरफ रंगोली बनाने के लिए आयताकार सबसे बढ़िया है. इस डिजाइन की रंगोली आसानी से और जल्दी बन जाती है. रंगोली को आप अपने घर के अनुसार छोटा या बड़ा बना सकती हैं.

उत्तर दिशा की रंगोली

अगर आप उत्तर दिशा में रंगोली बनाना चाह रही हैं तो लहरियादार डिजाइन की रंगोली सबसे अच्छी होगी. वैसे भी इन डिजाइन की मदद से आपको रंगोली बनाने में काफी आसानी होगी. अगर आपको रंगोली बनाना नहीं आता तो बाजार में मिलने वाले डिजाइन आपकी काफी मदद कर सकते हैं.

ऐसे बनाएं पंच कोण का डिजाइन

वहीं पश्चिम दिशा की तरफ अगर आप रंगोली बनाना चाह रही हैं तो पांच फूलों वाली या फिर पंच कोण की डिजाइन वाली रंगोली को बनाएं

पूरब दिशा में मनाए रंगोली

घर के पूरब दिशा में रंगोली बनाना चाहती हैं तो अंडाकार रंगोली शुभ होती है. साथ ही इसका वास्तु से भी सीधा कनेक्शन जुड़ा होता है.

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 20

इन चीजों से बनाएं रंगोली

Diwali Rangoli Designs 2020 Images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली
Diwali rangoli designs 2020 images: लक्ष्मी-गणेश पूजा से पहले बनाएं सरल रंगोली डिजाइन, यहां से चुनें अपनी पसंद के कलरफुल रंगोली 21

घर में रंगोली बनाने के लिए केमिकल वाले रंगों की जगह नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. आटा, चावल, हल्दी, कुमकुम और फूल-पत्तियों से प्राकृतिक रंगों का रंगोली में इस्तेमाल करना अच्छा होता है.

लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बनाए रंगोली

महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग घरों में रंगोली बनाते हैं. अगर आप भी अपने घर में बरक्कत और खुशी चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार रंगोली प्राकृतिक चीजों से बनाएं. ये घर में खुशहाली लाने का काम करती हैं. अगर आप भी घर में रंगोली की डिजाइन बनाने के लिए खूबसूरत डिजाइन की तलाश में हैं तो इन ये जरूर आपके काम आ सकती हैं.

गेंदा फूल की रंगोली

रंगोली कई रंगों से बनाने की पंरपरा रही है, पर गेंदे के फूलों से इसे बनाया जाए तो बात ही कुछ और होती है. इससे रंगोली सबके आकर्षण का केंद्र बन जाती है.

लोक गीत गाने की भी है परंपरा

रंगोली बनाते समय विशेष भजन और लोक गीत गाए जाते हैं, क्योंकि यह काफी शुभ माना जाता है. धार्मिक ग्रंथों में दिवाली के दौरान रंगोली बनाने को चमकदार और विभिन्न रंगों से भरी कुछ आकृतियों के माध्यम से दिव्य ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करने की एक कला माना जाता है.

दिवाली पर बनाएं स्पेशल रंगोली

दिवाली पर्व पर मां लक्ष्मी को अपने घर की ओर आकर्षित करने के लिए द्वार के सामने या बगल में रंगोली बनाना काफी शुभ और प्रभावकारी माना जाता है. धनतेरस और दिवाली के दिन लोग अपने घरों को रंगोली से सजाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि घर के बाहर महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष रंगोली बनाई जाती है.

वास्तु के हिसाब की रंगोली

वास्तु के हिसाब से रंगोली में केमिकल रंगोली की जगह आटा, चावल, हल्दी, कुमकुम, फूल-पत्तियों के प्राकृतिक रंगों से बनानी चाहिए. सके अलावा रंगोली बनाते समय घर के द्वार की दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए.

स्वास्तिक का चिन्ह होता है शुभ

स्‍वास्तिक का चिह्न बहुत शुभ होता है, अगर आप स्‍वास्तिक डिजाइन वाली आसान रंगोली बनाना चाहती हैं, तो इस वीडियो में दिखाए गए तरीके को फॉलो करते हुए आसानी से स्‍वास्तिक डिजाइन वाली दिवाली रंगोली बना सकती हैं.

क्यों दीवाली पर बनाई जाती है रंगोली

‘रंगोली’ शब्द दो शब्दों ‘रंग’ और ‘अवल्ली’ से लिया गया है जिसका अर्थ है रंगों की एक पंक्ति. रंगोली विभिन्न डिजाइनों और रंगों से बनती है. हिंदू विभिन्न त्योहारों पर अपने घरों के अंदर और बाहर रंगोली बनाना काफी शुभ मानते हैं. रंगोली बनाते समय विशेष भजन और लोक गीत गाए जाते हैं, क्योंकि यह काफी शुभ माना जाता है.

बेलन की मदद से बनाएं रंगोली

क्‍यों है ना कमाल की बात, किचन में बेलन चलाना आपके लिए जितना आसान है, उतना ही आसान साबित होगा यह रंगोली बनाना.

ऐसे बनाएं झटपट रंगोली

दिवाली पर सभी के पास ढेर सारे कामों के बीच समय की काफी कमी होती है, ऐसे में अगर आप चाहें तो तो इस काफी आसान रंगोली डिजाइन को झटपट बना सकते हैं.

चम्मच की मदद से बनाएं रंगोली

दिवाली पर किचेन में मौजूद चम्‍मच की मदद से आप बड़ी आसानी से एक खूबसूरत रंगोली बना सकती हैं. बस आपको इसके लिए अलग अलग कलर वाले रंगोली पाउडर और एक चम्‍मच की जरूरत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें