12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Girl Name: हिंदू महीने से प्रेरित रखें बिटिया रानी का नाम, अर्थ है बेहद शानदार

Baby Girl Name: अगर आप भी अपनी बेटी का नाम उसके जन्म के महीने के आधार पर रखना चाहते हैं, तो भारतीय हिंदू महीनों से प्रेरित नाम रख सकते हैं.

Baby Girl Name: अगर आपको बेटी के माता-पिता बनने का सौभाग्य मिला है, तो उस सौभाग्य को बिटिया रानी के नाम में जोड़ दें. बेटी के लिए ऐसा नाम रखें जिसका अर्थ सुंदर हो और नया और अनोखा भी हो. सार्थक नाम किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाते हैं. इसलिए अपनी संतान का नाम बेहद सोच समझ कर रखना चाहिए.

भारतीय हिंदू माता-पिता अपने बच्चों का नामकरण करते समय कई नियमों का पालन करते हैं. कई माता-पिता अपने बच्चे का नाम उस विशेष और शुभ महीने के अनुसार रखते हैं जिसमें उनका बच्चा पैदा होता है. अगर आप भी अपनी बेटी का नाम उसके जन्म के महीने के आधार पर रखना चाहते हैं, तो भारतीय हिंदू महीनों से प्रेरित नाम रख सकते हैं.

चैताली


हिंदू कैलेंडर का पहला महीना चैत्र महीना होता है. चैत्र महीने से प्रेरित चैताली नाम अनोखा और खूबसूरत है. इस नाम का अर्थ है चैत्र महीने में जन्म या नई शुरुआत. ये नाम ताजगी, नयापन और वसंत के जीवंत रंगों को व्यक्त करते हैं.

Istockphoto 157532446 612X612 1
Color photo of a beautiful newborn baby girl

वैष्णवी


वैशाख महीने से जुड़ा यह नाम बहुत प्यारा है. वैशाख साल का दूसरा महीना होता है. वैष्णवी माता लक्ष्मी का नाम है. इसका दूसरा अर्थ भगवान विष्णु की उपासक है.

also read: Vastu Tips: सड़क पर गिरे पैसे या सोना उठाना शुभ या…

अस्मिता

Istockphoto 509112292 612X612 1
Newborn baby girl sleeping


हिंदू कैलेंडर का चौथा महीना आषाढ़ होता है. अगर बेटी आषाढ़ महीने में पैदा हुई है, तो उसका नाम ऐसा रखें जो आषाढ़ महीने से प्रेरित हो. आषाढ़ महीने से प्रेरित अस्मिता नाम का अर्थ है गर्व. इसका अर्थ शक्ति भी है.

कार्तिक


साल का आठवां महीना कार्तिक महीना होता है. इस महीने में दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. कार्तिक महीने में जन्म लेने वाली लड़की का नाम कार्तिका रखा जा सकता है. कार्तिका का अर्थ है “दिव्य आभा”. यह शब्द कार्तिक से लिया गया है और कार्तिक भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय का नाम है.

Istockphoto 453619205 612X612 3
Newborn

also read: Easy & Beautiful Mehndi Design For Bride: दुल्हन के हाथों की…

फाल्गुनी


हिंदू कैलेंडर का बारहवां महीना फाल्गुनी महीना होता है. इस महीने में जन्म लेने वाली लड़की का नाम फाल्गुनी रखा जा सकता है. फाल्गुनी नाम का अर्थ है सुंदर, फाल्गुन पूर्णिमा के दिन जन्मी. यह देवी लक्ष्मी से जुड़ा नाम है जो धन, समृद्धि और सौभाग्य की देवी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें