26.5 C
Ranchi
Advertisement

Baby Girl Name: नाम जो बने आपकी लाडली की सबसे खास पहचान, यहां देखें ब्यूटीफुल नेम की लिस्ट

Baby Girl Name: अगर आपके घर में हाल ही में किलकारी गूंजी है और एक प्यारी सी बेटी का आगमन हुआ है तो आप एक मीनिंगफुल नाम की तलाश में होंगे. इस आर्टिकल में कुछ स्पेशल और अर्थपूर्ण नाम हैं जो आप अपनी राजदुलारी के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं.

Baby Girl Name: नाम का जीवन में बहुत महत्व है और ये व्यक्ति की पहली पहचान है. अगर किसी के व्यक्तित्व के बारे में लोग बात करते हैं तो सबसे पहला जिक्र नाम का ही आता है. घर में नन्हें मेहमान की आने की खुशी सब लोगों के लिए एक कभी ना भुलाने वाला पल होता है. बच्चा किसी भी परिवार का सुनहरा भविष्य होता है और समाज में परिवार के नाम को आगे बढ़ाता है. जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो लोग नाम रखने से पहले ज्योतिष की मदद से नाम का पहला अक्षर निकलवाते हैं और उसी के हिसाब से नाम सेलेक्ट करते हैं. ऐसा करने की वजह है कि नाम से इंसान को पहचाना जाता है और एक अर्थपूर्ण नाम ही रखना चाहिए. अगर आप भी हाल में ही पैरेंट्स बने हैं और आपके यहां प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है तो आप भी एक अच्छे नाम की खोज कर रहे होंगे. इस आर्टिकल में लड़कियों के लिए यूनिक और मीनिंगफुल नाम की लिस्ट है. तो आइए जानते हैं कुछ नाम और अर्थ के बारे में. 

बेटी के लिए नाम की लिस्ट

  • गीतिका- इस नाम का अर्थ होता है छोटा सा गीत. 
  • गुंजन– इस नाम का अर्थ होता है एक मधुर ध्वनि या गूंज. 
  • गर्विता– इस नाम का अर्थ होता है स्वाभिमान से युक्त। ये नाम गर्व की भावना को दर्शाता है. 
  • गुनगुन– इस नाम का अर्थ होता है नरम और शीतल. 

बेबी नेम्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Baby Names: ‘क’ अक्षर से देना चाहते हैं अपने बच्चे को खास और प्यारा नाम, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें: Baby Names: अपने बच्चे को दें ‘व’ अक्षर से ये खास नाम, देखें लिस्ट

  • हिमांशी– इस नाम का अर्थ होता है बर्फ. ये नाम पवित्रता और सुंदरता को दर्शाता है. 
  • हेमा– इस नाम का अर्थ होता है सुंदर महिला या सोना. 
  • नंदिता– इस नाम का अर्थ होता है खुशी देने वाली, आनंद या हंसमुख. 
  • मंजरी– इस नाम का अर्थ होता है फूल की कली. ये नाम कोमलता को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: Baby Boy Names: घर के लाडले बेटे के लिए आकर्षक नाम, जो दिल में सीधे उतर जाए

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel