26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Health Tips: टीनएजर्स को वर्कआउट के लिए करें प्रोत्साहित, ताकि रहें स्वस्थ

टीनएज में पहुंचने पर बच्चों में खेलकूद के प्रति दिलचस्पी बढ़ जाती है. ऐसे में उन्हें आप बढ़ावा दें. किसी भी तरह का आउटडोर खेल उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. श्रवानासन बच्चों को शांत व आंतरिक रूप से मजबूत बनाते हैं.

Health Tips: जीवन को बेहतरीन तरीके से जीने के लिए स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है. क्योंकि, जब शरीर स्वस्थ होता है, तभी आप कोई भी कार्य अच्छे ढंग से कर पाते हैं. स्वस्थ रहने के लिए हमें दो चीजों पर खासा ध्यान देना होता है-खानपान व एक्सरसाइज. जहां बात टीनएज बच्चों की आती है, तो यह उम्र का वह पढ़ाव है जहां आप बच्चे में जैसी आदत डालेंगे, उन्हें वैसी ही पड़ जायेगी. ऐसे में आप अपने टीनएजर्स बच्चे को स्वस्थ खानपान के साथ एक्सरसाइज करने की नियमित आदत डालें. जानें इस उम्र में बच्चे किस तरह की एक्सरसाइज कर सकते हैं.

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग वर्कआउट कराएं

टीनएज में बच्चों के अंदर इतनी अधिक ऊर्जा होती है कि आप उनसे जो मर्जी व्यायाम बोल दें, वे तुरंत कर लेते हैं. आप उन्हें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करने के लिए प्रोत्साहित करें. जैसे-रस्सी कूदना, साइकिल चलाना, उठक-बैठक, जंपिंग आदि. क्योंकि, इससे उनके अंदर ऊर्जा की वृद्धि होती है. साथ ही बच्चा अगर दुबला है, तो उसकी मांसपेशियों में जान आ जाती है और अगर बच्चा मोटा है, तो चर्बी कम करने के लिए भी यह मददगार है.

अंदरूनी मजबूती के लिए योग

योग की सबसे बड़ी खासियत है कि ये आपको अंदरूनी तौर से मजबूत बनाता है. साथ ही दिमाग को शांत रखता है. आजकल बच्चों के बीच पढ़ाई और बाकी सभी चीजों को लेकर एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा होने लगी है, जिससे टीनएजर्स बच्चों का स्वभाव गुस्सैल होता जा रहा है. ऐसे में योग उन्हें आंतरिक तौर पर स्वस्थ और शांत रखेगा. सूर्य नमस्कार पूरे शरीर के लिए फायदेमंद होता है. श्रवानासन बच्चों को शांत व आंतरिक रूप से मजबूत बनाते हैं.

खेलकूद में रुचि बढ़ाएं

टीनएज में पहुंचने पर बच्चों में खेलकूद के प्रति दिलचस्पी बढ़ जाती है. ऐसे में उन्हें आप बढ़ावा दें. किसी भी तरह का आउटडोर खेल उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल व टेनिस के लिए आप उन्हें ट्रेनिंग सेंटर में भी डाल सकती हैं. पूरे दिन में एक घंटा खेलना भी बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए काफी फायदेमंद है.

डांस है एक ऊर्जावान व्यायाम

टीनएजर्स के लिए डांस किसी ऊर्जा से कम नहीं है. डांस बच्चों को शारीरिक रूप से एक्टिव बनाता है. लड़कियों को तो वैसे भी डांस बेहद पसंद होता है. ऐसा ही एक डांस है जुंबा. जब आप जुंबा डांस वर्कआउट करती हैं, तो शरीर के सभी मसल्स सक्रिय होते हैं और दिल की धड़कन बढ़ जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें