14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ZEE5 के HiPi में साथ नजर आने वाले हैं पारस और माहिरा

पिछले कुछ हफ्तों में zee 5 के शार्ट वीडियो मंच HiPi ऐप से अब न केवल टीवी हस्तियां बल्कि सोशल मीडिया सितारे भी से जुड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले जोड़ों में से एक 'प्रिंस और युविका' ने इसकी शुरुआत की. उनके बाद तनाज़ और बख्तियार और पारस- माहिरा हैं. सेलेब्रिटी कपल की लिस्ट को छोड़ दें तो HiPi में शामिल होने वाले अन्य सेलिब्रिटी विवेक दहिया, चार्ली चौहान, सुरभि चंदना, निती टेलर, अनिका शिरीन, हिमांशी खुराना, डीजे रेयो, तरुण , और रितिका बिदानी हैं.

पिछले कुछ हफ्तों में zee 5 के शार्ट वीडियो मंच HiPi ऐप से अब न केवल टीवी हस्तियां बल्कि सोशल मीडिया सितारे भी से जुड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले जोड़ों में से एक ‘प्रिंस और युविका’ ने इसकी शुरुआत की. उनके बाद तनाज़ और बख्तियार और पारस- माहिरा हैं. सेलेब्रिटी कपल की लिस्ट को छोड़ दें तो HiPi में शामिल होने वाले अन्य सेलिब्रिटी विवेक दहिया, चार्ली चौहान, सुरभि चंदना, निती टेलर, अनिका शिरीन, हिमांशी खुराना, डीजे रेयो, तरुण , और रितिका बिदानी हैं.

इसमें से हर कोई अपनी प्रोफाइल बनाएगा और अपने व्यक्तिगत शौकों को पूरा करने वाले अनोखे वीडियो अपलोड करेगा – उदाहरण के लिए, हिमांशी खुराना के प्रशंसक बहुत सारे फैशन वीडियो, सौंदर्य शॉट्स, दिनचर्या, मेक-अप हैक्स और सभी ग्लैमर देख सकते हैं। प्रिंस फिटनेस वीडियो, डाइटरी टिप्स, लिप सिंक और स्केच- फैंस के साथ शेयर करेंगे. प्रिंस को शेफ के रूप में भी देखने को मिलेगा. युविका बहुत सारे DIY, ब्यूटी हैक्स, खाने की चुनौतियां और भी बहुत कुछ और एक जोड़े के रूप में, वे बहुत सारी कपल चुनौतियां, प्रैंक्स को शेयर करेंगे और यह निश्चित रूप से प्रशंसकों के लिए एक शानदार ट्रीट होगी. दूसरी ओर तनाज़ और भक्तियार यूनिक वीडियो साझा करेंगे जैसे कि पारसी एक जोड़े के रूप में कैसे रहते हैं, शादी के टिप्स, दिनचर्या, टंगे ट्विस्टर और ऐसा बहुत कुछ.चार्ली चौहान अपने योगाभ्यास के वीडियो और टिप्स और अन्य बातें साझा करते दिखेंगीं. डीजे रेयो संगीत के प्रशंसकों के लिए अद्वितीय मैशअप साझा करेंगे, उनकी नई अलग हेयर स्टाइल, जिम दिनचर्या, डीजे के रूप में जीवन और बहुत अधिक दिलचस्प बातें.

HiPi पर शुरुआत करने के बारे में बात करते हुए प्रिंस और युविका शेयर करते है, “हम HiPi से जुड़कर बहुत उत्साहित हैं!!! यह एक अद्भुत मंच है, जहाँ हम दोनो शॉर्ट फन वीडीओज अपलोड कर सकते है!! यहाँ पर हम दोनों के फँन्स को बहोत सारा रिअल एन्टरटेनमेंट देखने को मिलेगा!! जो दुसरे मंच पर वो देखते है वो सामान्य रूप से रील एन्टरटेनमेंट होता है, पर हम आपको विश्वास दिलाते है की हम आपको इस HiPi के मंच पर रिअल एन्टरटेनमेंट भर भर के देनेवाले है! अलग से हम बहोत कुछ करनेवाले है!! हम रिअल लाईफ जो केमिस्ट्री शेअर करते है वो सब क्रेझी विडीओज के तहत हम इस मंच पर सबके साथ शेअर करते रहेंगे! यह असली मज़ा होगा जो अनलिमिटेड होगा!! “

तनाज़ और बख्तियार ने शेयर किया, “हम हिप्पी से जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हैं!! विश्वास करो यह एक बढीया मंच है!! दुसरे शब्दोंमे तो मैं यह बयाँ नहीं कर सकता कि हम HiPi के लिए कंटेंट बनाने का कितना आनंद ले रहे हैं! हमारे प्रशंसक हमारे पारसी वीडियो, प्रैंक और बहुत कुछ देख सकते हैं. एक बात हम आश्वस्त कर सकते हैं कि यह सभी के लिए बहुत मजेदार मंच होगा! जिस तरह के वीडियो हम शेयर कर रहे हैं वो अपने आप में बहुत ही अनोखे और अलग है!! जैसे हम यहां कंटेंट शेअर करेंगे वो एक्स्लुजीव्ह HiPi के लिये ही होंगे!!”

पारस और माहिरा ने शेयर किया, “हमारे उत्साह का स्तर साँतवे आसमान पर है जब से हम Zee5 पर HiPi से जुडनेवाले है. ये उत्साह जब आप देखोगे तब आपको पता चल ही जायेगा! हमरे फैन्स हम दोनो के अब तक अलग-अलग सोलो वीडियोस ज्यादातर देख पाए हैं… और अब HiPi पर हम एक साथ जो बॉन्ड शेयर करते है- हमारे नोंक-जोंक से लेकर प्रैंक्स, हमारी क्यूटनेस तक! एकदम अलग कंटेंट मिलनेवाला है!! हम दोनो असल जिंदगी में जैसे है, वो अभी तक किसी मंच पर शेयर नही हुआ है!! लेकिन HiPi एक परफेक्ट प्लेटफ़ॉर्म है जहां हम जो है, जैसे है, वैसे ही दिखनेवाले है!!”

गौरतलब है कि प्लेटफ़ॉर्म ने हाल ही में HiPi स्टार हंट की घोषणा की जो लोगों को ZEE5 ओरिजिनल में अपना बड़ा ब्रेक लेने के लिए भाग लेने और ऑडिशन देने की अनुमति देता है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें