10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: मुसीबत में कृष्‍णा, इस कोडवर्ड से नायरा कार्तिक परेशान, आयेगा बड़ा ट्विस्‍ट

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert krishna in trouble naira kartik upset by this codeword big twist in upcoming episode bud: सबसे लंबा चलने वाला शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata) में आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. नायरा प्रेग्‍नेंट है. कार्तिक और परिवारवालों ने मिलकर नायरा के लिए सरप्राइज गोदभराई का आयोजन किया है. लेकिन बार बार कृष्‍णा का फोन आ रहा है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: सबसे लंबा चलने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata) में आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. नायरा प्रेग्‍नेंट है. कार्तिक और परिवारवालों ने मिलकर नायरा के लिए सरप्राइज गोदभराई का आयोजन किया है. लेकिन बार बार कृष्‍णा का फोन आ रहा है. कृष्‍णा छोरी है जिसे एक परिवार ने गोद लिया है. व‍ह किसी मुसीबत में है.

आनेवाले एपिसोड में कार्तिक को कृष्‍णा का फोन आता है. वह उधर से कार्तिक का आने के लिए कहती है. कार्तिक उसकी बात सुनकर परेशान होता है लेकिन नायरा कहती है कि उसे मिलने का मन कर रही होगी, इसलिए वह उसे बुलाने के लिए ऐसा कह रही हैं.

लेकिन कार्तिक, नायरा को याद दिलाता है कि कृष्‍णा को उसने कहा था कि वह किसी मुश्किल में होगी तो उसे सुपरमैन कहकर पुकारेगी. यह उनका कोडवर्ड होगा. ‘गोदभराई’ समारोह के बीच, कार्तिक को कृष्णा का फोन आता है. वह कार्तिक से सुपरमैन के रूप में आने के लिए कहती है क्योंकि उसे मदद की ज़रूरत है.

Also Read: Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke: अबीर मिष्‍टी की लवस्‍टोरी का अंत! शो को रिप्‍लेस करेगा ‘साथ निभाना साथिया 2’, ऐसी है चर्चा

कार्तिक अपनी बेटी कृष्णा की मदद के घर से निकलता है और उससे किए गए वादे को याद करता है. जिस परिवार ने कृष्णा को गोद लिया है वह अच्छा नहीं है और कई गलत कामों में शामिल है. कृष्णा को बचाने के लिए कार्तिक कार्रवाई में जुट जाता है. आप देखेंगे कार्तिक भी लापता हो जायेगा. बीते दिनों से ही इससे जुड़ा प्रोमो सामने आया था. वीडियो में दिखाया गया था कि गोयनका मेंशन की दीवारों और गेट पर कार्तिक के लापता वाले पोस्‍टर लगे हैं.

दूसरी तरफ, नक्ष अपनी कीर्ति अपने घर वापस ले आया है. कीर्ति खुश है कि नक्ष ने उस पर भरोसा किया और उसे गले लगाया. लेकिन घर वापस आने के बाद नक्ष, कीर्ति को बताता है वह उसे इतनी जल्‍दी माफ नहीं कर पायेगा. वह आदित्‍य से क्‍यों सबसे छुप कर मिली. वहीं नायरा इस बात से अंजान है कि नक्ष अभी भी कीर्ति से नाराज है. क्‍या नायरा दोनों के रिश्‍ते को सुधार पायेगी यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel