13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक और नायरा की प्यार भरी तस्वीर हो रही है Viral, फैंस पूछे कहीं शिवांगी और मोहसिन में सच में तो प्यार . . .

shivangi joshi, shivangi joshi and mohsin khan together, shivangi joshi and Mohsin Khan Affair, shivangi joshi latest photoshoot, shivangi joshi instagram: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की सुपरहिट जोड़ी कार्तिक और नायरा की एक प्यार भरी तस्वीर सामने आई है. इस फोटो में कार्तिक यानी मोहसिन खान की बाहों में नायरा यानी शिवांगी जोशी नजर आ रही है. दोनों की तस्वीरों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. मोहसिन जहां कैंडी कलर के शर्ट में हैं वहीं शिवांगी रेड कलर के आउटफिट में है. सीरियल में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी फैन की फेवरेट जोड़ी है. दोनों की बॉन्डिंग ऑनस्क्रीन जितनी अच्छी है, ऑफस्क्रीन भी दोनों उतना ही अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की सुपरहिट जोड़ी कार्तिक और नायरा की एक प्यार भरी तस्वीर सामने आई है. इस फोटो में कार्तिक यानी मोहसिन खान की बाहों में नायरा यानी शिवांगी जोशी नजर आ रही है. दोनों की तस्वीरों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. मोहसिन जहां कैंडी कलर के शर्ट में हैं वहीं शिवांगी रेड कलर के आउटफिट में है. सीरियल में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी फैन की फेवरेट जोड़ी है. दोनों की बॉन्डिंग ऑनस्क्रीन जितनी अच्छी है, ऑफस्क्रीन भी दोनों उतना ही अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं.

Also Read: शिवांगी जोशी ने रेड & व्हाइट ड्रेस में जीता लोगों का दिल, एक्ट्रेस के लाल दुपट्टे ने खींचा लोगों का ध्यान

कार्तिक और नायरा के बीच अफेयर की खबरों की अकसर होती है चर्चा

अपने एक इंटरव्यू में मोहसिन ने इस बारे में खुलासा किया था कि उन्हें शिवांगी से प्यार कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि पहले वो दोस्त ही थे, लेकिन शिवांगी की मासूमियत पर उन्हें प्यार आ गया था. उनका कहना था कि उन दोनों के कपल होने की बात तो काफी पहले से ही चल रही थी. यहां तक कि जब उनका रिश्ता शुरू नहीं हुआ था तब भी उनके कपल होने की अफवाह उड़ती थी. शिवांगी जोशी उन्हें काफी क्यूट और भोली लगती हैं जिसके कारण उन्हें काफी पसंद हैं शिवांगी.

https://www.instagram.com/p/CIzY2oGhgNz/?igshid=1puv5wwtq9zeo

स्पेशल केमेस्ट्री है लोगों की पसंद

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी, कार्तिक और नायरा के रोल में नजर आते हैं. इन किरदारों के जरिए दोनों ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. ऑन स्क्रीन पति-पत्नी का किरदार निभाने वाली ये जोड़ी ऑफ स्क्रीन भी काफी समय से एक दूसरे के साथ स्पेशल केमिस्ट्री शेयर करते हैं.

वायरल हुई थीं ब्रेकअप की खबरें

इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी ज़ोरों पर थीं. ये 2019 के अंत की बात है जब हर जगह ये बात सामने आई थी कि मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने एक दूसरे से अलगाव कर लिया है. पर वो दोनों एक साथ रिश्ते का दावा करते हैं ताकि शो की टीआरपी न जाए. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट थी कि ये दोनों स्टार एक साथ एक वैनिटी वैन शेयर करते थे, लेकिन उन्होंने एक वैन शेयर करने से मना कर दिया। ये रिपोर्ट सभी जगह वायरल हो गई.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel